डूडी गांव भी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का हिस्सा, विस्थापन होते तामिया से खुल सकता है रास्ता
छिंदवाड़ा
Updated: May 12, 2022 09:13:21 pm
छिंदवाड़ा. तामिया विकासखण्ड का ग्राम डूडी जल्द ही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन का हिस्सा हो जाएगा। रहवासियों को विस्थापन से दूसरे गांव में बसा दिया जाएगा। इस ग्राम के 61 परिवारों के लिए 9.15 करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध कराया गया है। कहा जा रहा है कि इस वन ग्राम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में शामिल होने के बाद यहां अतिरिक्त गेट खुल सकता है। जिससे तामिया से पर्यटकों को सीधे पार्क की सैर करने का अवसर मिलेगा।
कलेक्ट्रेट भू-राजस्व शाखा के मुताबिक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम से देलाखारी रेंज के ग्राम डूडी को बफर जोन में शामिल कराने का प्रस्ताव मिला था। पार्क प्रबंधन तेन्दुआ, बाघ समेत अन्य वन्य प्राणियों की आवाजाही निर्बाध करने के लिए इस गांव को हटाने सहमत था। इसके बाद जुन्नारदेव एसडीएम की अध्यक्षता में गठित पात्रता निर्धारण समिति ने इस गांव के 61 परिवारों को विस्थापन के लिए पात्र पाया। इसके बाद इनके बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाते खुलवाए गए और शासन को विस्थापन में प्रत्येक परिवार को 15 लाख रुपए मुआवजा के हिसाब से प्रस्ताव भेजा गया। हाल ही में राज्य शासन द्वारा कलेक्टर के नाम 9.15 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है। ये राशि इन परिवारों के खाते में जल्द भेज दी जाएगी। इसके बाद इन परिवारों को इस गांव से हटा दिया जाएगा। साथ ही प्रशासन दूसरे गांव में शिफ्ट करने में इनकी मदद करेगा। इस गांव की जमीन सतपुड़ा का बफर जोन कहलाएगी। जिससे वन्य प्राणी बिना किसी रोकटोक से भ्रमण कर सकेंगे। अभी इस गांव में किसी जंगली जानवर के आने और जान-माल का नुकसान करने की आशंका बनी रहती है। प्रशासन के मुताबिक ये विस्थापन जल्द ही पूरा होगा।
......
पेंच पार्क प्रभावितों को खैरांश में बसाया
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से उलट पेंच नेशनल पार्क की सीमा बिछुआ विकासखण्ड से लगती है,जहां भी बफर जोन का एरिया घोषित किया गया है। इस बफर जोन से प्रभावित वनवासियों को ग्राम खैरांश में बसाया गया है। इस वन ग्राम को राजस्व ग्राम में तब्दील करने की प्रक्रिया चल रही है। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जैसे ही मंजूरी आएगी, इस गांव का पूरा राजस्व रिकार्ड तैयार किया जाएगा।
.....
डूडी से सीधे सतपुड़ा पार्क का दीदार कर सकेंगे सैलानी
वन विभाग की दृष्टि से डूडी गांव पश्चिम वनमण्डल के देलाखारी रेंज का वन ग्राम हैं। इस गांव के विस्थापन के बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने तामिया घूमने आनेवाले पर्यटकों के लिए यहां से अतिरिक्त गेट की सुविधा देने के संकेत दिए हैं। ऐसे में पर्यटक तामिया से देलाखारी होते हुए डूडी से सतपुड़ा पार्क में प्रवेश कर जाएंगे और सीधे तेन्दुआ, बाघ, हिरन समेत अन्य वन्य प्राणियों का दीदार कर सकेंगे। पश्चिम वनमण्डल के डीएफओ ईश्वर जरांडे का कहना है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व जाने के लिए इस गांव से रास्ता बन सकता हैं। इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से भी संकेत मिले हैं। अभी विस्थापन होना शेष हैं।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें