निगम के रिकॉर्ड में...वैध कम, अवैध ज्यादा
शहर इस समय दो बड़ी समस्या से जूझ रहा है। एक है-अवैध कॉलोनी और दूसरी ग्रीन लैण्ड में फंसी बेशकीमती जमीन। इन दोनों का मूल कारण मास्टर प्लान है। इस पर कोई भी नेता और जनप्रतिनिधि कुछ भी कहने से बचता रहा हैं। जबकि रहवास समस्या होने से हर कोई समाधान चाह रहा है। बताया जाता है कि नगर निगम के रिकार्ड में केवल 21 वैद्य कॉलोनियों के रिकॉर्ड हैं। शेष तीन हजार से अधिक कॉलोनियों के रिकार्ड नहीं मिल रहे हैं।
पिछले साल सीएम ने प्रभारी मंत्री को सौंपी थी जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल 2021 में प्रभारी मंत्री को संबंधित अधिकारियों से मास्टर प्लान एक माह के भीतर तैयार करवाने और इसकी बाधाएं दूर करने के निर्देश दिए थे। प्रभारी मंत्री छिंदवाड़ा आना ही भूल गए हैं। ऐसे में मास्टर प्लान तो दूर, जिले की योजनाएं ही भगवान भरोसे चल रही हैं।
इनका कहना है
छिंदवाड़ा शहर के मास्टर प्लान में 55 गांवों के नक्शे पूरे बन गए हैं। आगे का प्रस्ताव नगर एवं ग्राम निवेश विभाग में लंबित पड़ा हैं। सिवनी का मास्टर प्लान अंतिम प्रकाशन के लिए भोपाल पहुंच गया है। बालाघाट में शुरुआत हो रही है।
-वीके परस्ते, सहायक संचालक, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग