क्षेत्र पर खनिज प्रावधानों के अंतर्गत खनिज रेत अवैध भंडारण किए जाने से प्रकरण दर्ज किया गया, जिसे कलेक्टर न्यायालय के समक्ष प्रकरण प्रेषित किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
मनीष पालेवार, जिला खनिज अधिकारी
रेत चोरी का प्रकरण दर्ज
दमुआ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेत की चोरी करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम हर्रावन कन्हान नदी के पास से रेत चोरी करने वाले दिपेश पगारे निवासी मैग्जीन दफाई के खिलाफ रेत चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
गुणवत्ता की जांच के लिए ज्ञापन
छिंदवाड़ा। पुरानी स्ट्रीट लाइट की जगह नई स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की योजना है। इसका विरोध करते हुए स्थानीय लोगों सहित कांगे्रसियों ने नगर परिषद चांदामेटा के प्रशासक एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर लगाई जा रहीं इन स्ट्रीट लाइटों की रिपोर्ट अच्छी नहीं मिल रही है। जबकि पहले नामी गिरामी कम्पनी द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट के लिए पहले ही लाखों रुपए का भुगतान किया जा चुका है। उन्हांने कहा कि नई योजना की स्ट्रीट लाइट वहां लगाई जाए जहां दूसरे अधिक खपत वाले बल्व लगे हैं।