जब्त डंपर पर नए नियम के तहत होगी कार्रवाई
खनिज निरीक्षक स्नेहलता ठवरे, महेश नगुपरे द्वारा बुधवार को छिंदवाड़ा, चौरई क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान खनिज गिट्टी का परिवहन करते हुए नरसिंहपुर हाइवे पर एक डंपर क्रमांक ओडी 02 बीएक्स 1366 मिला। जांच में रॉयल्टी के दस्तावेज नहीं मिले। वाहन जब्त करते हुए चौकी धरमटेकड़ी में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि डम्पर में करीब 20 घनमीटर गिट्टी है, जिसकी रॉयल्टी करीब 2400 रुपए होती है। जुर्माना के रूप में रॉयल्टी का 15 गुना 36,000 रुपए वसूल किया जाएगा। इसके साथ ही तीन एक्सल एवं 10 पहिया वाहन होने के कारण दो लाख रुपए पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि भी वसूल की जाएगी। राशि जमा करने की समय सीमा नोटिस जारी होने के एक पखवाड़े के अंदर रहेगी।
इनका कहना है
नरसिंहपुर हाइवे पर अवैध गिट्टी में भरा डम्पर जब्त किया गया है नए राजपत्र जारी होने के बाद यह पहला मामला है।
मनीष पालेवार, जिला खनिज अधिकारी