छिंदवाड़ा

सावंगा रेत घाट में हो रहा अवैध खनन

कनान नदी से पोकलेन मशीन डालकर रेत उत्खनन

छिंदवाड़ाMar 20, 2020 / 05:13 pm

sunil lakhera

सावंगा रेत घाट में हो रहा अवैध खनन

पारडसिंगा. एक तरफ मध्यप्रदेश शासन पानी बचाओ का नारा लगाती है तो दूसरी तरफ रेत माफिया द्वारा कनान नदी से रेत उत्खनन करके पानी की समस्या उत्पन्न कर रहे हैं। इसके साथ ही जीवनदायिनी कहां आने वाली कनान नदी का सीना छलनी कर रहे रेत कारोबारियों द्वारा प्रशासन का डर नहीं है।
प्रशासन की नाक के नीचे रेत माफियाओं द्वारा कनान नदी से पोकलेन मशीन डालकर रेत उत्खनन कर रहे हैं। सावंगा घाट से रोजाना सैकड़ों डंपर एवं ट्रैक्टर अवैध रेत का परिवहन करते नजर आते हैं। सूत्रों के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र के हर गांव में रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत का संग्रहण जहां जगह मिली वही किया जा रहा है पारडसिंगा के साईं धाम में कंबल केंद्र के पीछे गोंडी वाडोना मार्ग पर गोहटान पर जोगणिया माता की पीछे तथा आदि अन्य स्थानों पर रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत का संग्रहण किया जा रहा है। जिस और खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग तथा राजस्व विभाग ने ध्यान देना चाहिए। जिससे अवैध कारोबार थम सके।

Hindi News / Chhindwara / सावंगा रेत घाट में हो रहा अवैध खनन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.