scriptइस मार्ग से हो रहा कोयले का अवैध परिवहन | Illegal transport of coal by this route | Patrika News

इस मार्ग से हो रहा कोयले का अवैध परिवहन

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 26, 2018 05:19:51 pm

कोयलांचल के बड़े थाने क्षेत्र उमरेठ में कोयला तस्कर बड़ी मात्रा में कोयले की तस्करी कर क्षेत्र में संचालित ईंट भट्टोंं तक पहुंचा रहे है

Illegal transport of coal by this route

Illegal transport of coal by this route

उमरेठ. इन दिनों उमरेठ थाना क्षेत्र में रेत और कोयले का अवैध परिवहन जोरों पर हो रहा है। कोयलांचल के बड़े थाने क्षेत्र उमरेठ में कोयला तस्कर बड़ी मात्रा में कोयले की तस्करी कर क्षेत्र में संचालित ईंट भट्टोंं तक पहुंचा रहे है
ओसीएम और वेकोलि की बंद खदानों से कोयले की चोरी की जा रही है और उमरेठ एवं उमरेठ मार्ग से बाहरी क्षेत्रों में पहुंचाई जा रही है। उमरेठ में बैरियर ना होने के कारण आसानी से कोयले का परिवहन किया जा रहा है। इसी तरह नदियां से रेत का भी अवैध परिवहन इस मार्ग से किया जा रहा है। ग्रामीणों ने उमरेठ मार्ग पर सघन जांच की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
ज्ञात हो कि रावनवाड़ा और उसके आसपास की बंद भूमिगत खदान और ओपन कास्ट खदानों से एवं मोआरी की हिंगलाज खदान से चोर कोयले की चोरी कर बोरी में भरते है और ट्रैक्टर ट्रॉली एवं अन्य वाहनों से उमरेठ एवं आसपास के क्षेत्र जैसे मोरडोंगरी, गांगीवाड़ा के साथ अन्य इलाकों तक इन कोयले को पहुंचाते है। कोयला का अवैध परिवहन करने वालों की वजह से वेकोलि को राजस्व का नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उमरेठ मार्ग में नियमित वाहनों की जांच हो तो अवैध रूप से हो रही कोयला चोरी एवं रेत के परिवहन पर अंकुश लग सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो