scriptपेंशनर्स समाज ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय | Important decisions taken by pensioners society | Patrika News

पेंशनर्स समाज ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 04, 2019 06:12:03 pm

पेंशनर्स समाज भवन में आयोजन सेवानिवृत्ति पर सम्मान, काव्य गोष्ठी आयोजित

patrika

पेंशनर्स समाज ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय

छिंदवाड़ा . मध्य प्रदेश पेंशनर्स समाज की मासिक बैठक सोमवार को पेंशनर्स समाज भवन में रणजीत सिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में तहसील अध्यक्ष शिव नारायण शर्मा, महेश कुमार तिवारी, एसएस सोनी सहित अन्य ने अपनी तहसील की गतिविधियों एवं समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में जिलाध्यक्ष एसडीएम तिवारी ने मल्टी स्पेशलिस्ट आरोग्य हास्पिटल के डायरेक्टर दीपक खंडेलवाल ने पेंशनर्स को सभी प्रकार की जांच, ऑपरेशन एवं दवाई में २० प्रतिशत छूट दिए जाने की बात कही। २४ फरवरी को हर्रई जागीर एवं २६ फरवरी को परासिया तहसील के होने वाले वार्षिक सम्मेलन में सभी पेंशनर्स को आमंत्रित किया गया। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक का संचालन शिवशंकर शुक्ल ‘लाल’ एवं आभार प्रदर्शन बीके एस परिहार ने किया।
पेंशनर्स समाज भवन में आयोजन सेवानिवृत्ति पर सम्मान, काव्य गोष्ठी आयोजित
. मध्यप्रदेश आंचलिक साहित्यकार परिषद ने सोमवार को आकाशवाणी छिंदवाड़ा के वरिष्ठ उद्घोषक अवधेश तिवारी के सेवानिवृत्त पर सम्मान समारोह पेंशनर्स समाज भवन में आयोजित किया। परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष एसडीए तिवारी, कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि डॉ. केके श्रीवास्तव, केपी तिवारी, बीकेएस परिहार, केएस बजाज, पी दयाल श्रीवास्तव ने समारोह के मुख्य अतिथि अवधेश तिवारी का सम्मान शाल, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र प्रदान कर किया। इस अवसर पर परिषद ने एक काव्य गोष्ठी भी आयोजित की, जिसमें नगर के प्रख्यात कवि रत्नाकर ‘रतन’, गुलाम मध्यप्रदेशी, अनुराधा तिवारी, हरिशंकर पांडेय ‘मयंक’, शेफाली शर्मा, राजेंद्र यादव सहित अन्य गणमान्य ने सशक्त रचनाओं की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन शिवशंकर शुक्ल ‘लाल’ ने किया। आभार प्रदर्शन रामलाल सराठे ‘रश्मि’ ने किया। कार्यक्रम के अंत में परिषद के पूर्व संरक्षक प्रदीप सक्सेना एवं उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद डेहरिया की माताश्री कलाबाई के निधन पर समस्त साहित्यकारों ने श्रद्धांजलि दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो