scriptबारिश का पानी सुरक्षित रखना जरूरी | important to keep rain water safe. | Patrika News
छिंदवाड़ा

बारिश का पानी सुरक्षित रखना जरूरी

बच्चू कडू ने कहा है कि श्रमदान के बजाय सरकारी योजनाओं के माध्यम से सोखपीठ गड्ढे तैयार किए जाएं तो और ज्यादा अच्छा होगा इससे रोजगार मूलक कार्य होंगे और गांव के बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा।

छिंदवाड़ाJul 01, 2019 / 06:05 pm

Sanjay Kumar Dandale

 rain water safe.

rain water safe.

पांढुर्णा. महाराष्ट्र अचलपुर के विधायक बच्चु कडू का विश्राम गृह में तिगांव के पानी बचाओं मुहिम के सदस्यों ने स्वागत किया। पानी बचाओं मुहिम के सदस्यों ने बताया कि वे विधायक बच्चु कड़ु द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई और जल संरक्षण की दिशा के साथ साथ सामाजिक जनचेतना के कार्यों से प्रेरित है।
बच्चू कडू ने कहा है कि श्रमदान के बजाय सरकारी योजनाओं के माध्यम से सोखपीठ गड्ढे तैयार किए जाएं तो और ज्यादा अच्छा होगा इससे रोजगार मूलक कार्य होंगे और गांव के बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा।
पानी बचाना आज देश की प्रमुख जरूरत बन गया है। इसके लिए मनरेगा की योजनाओं का उपयोग करने के लिए कहा जिसमें इस प्रकार के प्रावधान हैं। लेकिन सरकार अब तक इस विषय पर गंभीर नहीं है। कड़ू ने तिगांव के लोगों को दलगत राजनीति से अलग हटकर गांव के प्रगति की दिशा में जलसंरक्षण की दिशा में एकजुट होकर कार्य करने की अपील भी की। इससे न सिर्फ गांव की तरक्की होगी बल्कि किसान वर्ग भी सक्षम बनेगा।

Home / Chhindwara / बारिश का पानी सुरक्षित रखना जरूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो