scriptसीएम के जिले में इतनी संख्या में अवैध पैथालॉजी, सांठगांठ में अधिकारी नहीं देते ध्यान | In such a number of illegal pathology in the district of CM | Patrika News

सीएम के जिले में इतनी संख्या में अवैध पैथालॉजी, सांठगांठ में अधिकारी नहीं देते ध्यान

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 18, 2019 12:25:03 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

मूक दर्शक बने चिकित्सा अधिकारी, जिले में हो रहे दर्जनों अवैध पैथालॉजी संचालित

In such a number of illegal pathology in the district of CM

मूक दर्शक बने चिकित्सा अधिकारी
जिले में हो रहे दर्जनों अवैध पैथालॉजी संचालित

छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री के जिले में स्वास्थ्य अमले की सुस्ती लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। इसकी वजह अवैध रूप से संचालित दर्जनों पैथालॉजी लैब हैं। मॉनिटरिंग न होने और सांठगांठ कर उगाही करने के कारण चिकित्सा अधिकारी ऐसे संस्थानों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में मात्र 13 पैथालॉजी वैधानिक रूप से संचालित हंै, जिनका पंजीयन विभाग द्वारा किया गया है।
बताया जाता है कि अवैध रूप से संचालित पैथालॉजी तथा चिकित्सा केंद्रों में महाराष्ट्र राज्य के डॉक्टर्स तथा टेक्निशियन शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर के पास शासन द्वारा निर्धारित योग्यता अथवा पंजीयन भी नहीं है। जानकारी के अनुसार पैथालॉजी के संचालन के लिए तीन साल की वैधता तथा मप्र चिकित्सा परिषद का पंजीयन होना अनिवार्य होता है। इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पंजीयन होता हैं।

निर्देशों का इंतजार


प्रशासन के निर्देश पर टीम तो गठित कर दी गई है, लेकिन कार्रवाई या जांच करने के लिए सीएमएचओ के निर्देश का इंतजार किया जाता है। जांच दल में डॉ. दिलीप मेहरा, डॉ. प्रमोद वासनिक, शाखा प्रभारी शशि पटेल और डीपीएचए अनसुया शामिल हैं।

वैधानिक रूप से पंजीकृत संस्थाएं


संस्था का नाम वैध पंजीयन की स्थिति


1. खड़तकर नर्सिंग होम एंड पैथालॉजी, सौंसर 31/03/2019
2. तारा नर्सिंग होम एंड पैथालॉजी, परासिया 31/03/2020
3. मर्सी हॉस्पिटल छिंदवाड़ा 31/03/2019
4. जैन ऑस पैथालॉजी छिंदवाड़ा 31/03/2020
5. नवजीवन हॉस्पिटल, सौंसर 31/02/2020
6. वर्धमान पैथालॉजी लैब, छिंदवाड़ा 31/03/2020
7. शुक्ला पैथालॉजी 31/03/2019
8. जीविका लैब छिंदवाड़ा 31/03/2021
9. वर्मा केयर लैब, उमरानाला 31/03/2019
10. केयर लैब छिंदवाड़ा 31/03/2019
11. मोहनलाल पैथालॉजी, चौरई 31/03/2020
12. आरआर लैब, छिंदवाड़ा 31/03/2020
13. अल्फा पैथालॉजी 31/03/2021

(सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो