script12वीं में प्रदेश-जिले में छात्रों ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव, देखें सूची | In the 12th district, students increased the pride of the region | Patrika News

12वीं में प्रदेश-जिले में छात्रों ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव, देखें सूची

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 28, 2020 02:53:46 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

– पिछले वर्ष की अपेक्षा 0.91 गिरा रिजल्ट, प्रदेश में बेहतर स्थान पर जिला

mpbse.jpg
छिंदवाड़ा/ माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने सोमवार दोपहर 3 बजे कक्षा बारहवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी, जिसमें विज्ञान-गणित विषय समूह में प्रदेश की टॉप टेन में जिले के दो छात्रों आठवां एवं दसवां स्थान पाया है। इसमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के छात्र प्रतीक पिता पंजाबराव शिरके तथा फ्लावरवेल उमावि चांदामेटा की छात्रा आफरीन फातमा पिता शकील अहमद सिद्धकी शामिल है।
वहीं पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार 0.91 कम रिजल्ट दर्ज किया गया है। डीइओ कार्यालय के अनुसार इस वर्ष परीक्षा परिणाम 73.85 रहा, जबकि पिछले वर्ष 74.76 था। हालांकि प्रदेश में जिले का प्रदर्शन बेहतर देखने को मिला है, जिसमें प्रदेश के 51 जिलों में छिंदवाड़ा 14वें स्थान पर रहा। वहीं हमेशा की तरह इस बार भी बालकों की अपेक्षा बालिकाओं ने बेहतर रिजल्ट दिया है।

यह रही जिले की स्थिति –


विवरण बालक बालिका कुल


उत्तीर्ण 6757 8680 15437
अनुत्तीर्ण 1379 1071 2450
पूरक पात्रता 1541 1473 3014

1. जिले में कुल दर्ज छात्रों की संख्या – 21019
2. परीक्षा में प्रविष्ट छात्रों की संख्या – 20903
3. प्रथम श्रेणी में आने वाले छात्रों की संख्या – 8930
4. द्वितीय श्रेणी में आने वाले छात्रों की संख्या – 5859
5. तृतीय श्रेणी में आने वाले छात्रों की संख्या – 647


जिले में भी छात्रों ने बढ़ाया मान –

कक्षा बारहवीं में जिले स्तर पर भी छात्रों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दिया है। इसके चलते ह्यूमैनिटिज समूह (कला), विज्ञान, कामर्स, कृषि तथा फाइन आर्ट समूह में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर काबिज हुए है। बेहतर परिणाम देने वाले ज्यादातर छात्र प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते है।

यह है जिले की मेरिट सूची –


– ह्यूमैनिटिज समूह (कला)


छात्र श्रेणी प्राप्तांक स्कूल नाम


गुनगुन पिता कौशलप्रसाद पवार प्रथम 455 शा.उमावि रिधौरा
पूनम पिता सुनील यादव द्वितीय 451 शा.उमावि रिधौरा

विज्ञान समूह –

संकेत पिता विष्णु माहत्रे प्रथम 479 सनफ्लावर उमावि सौंसर
अर्थव पिता प्रवीन डबली द्वितीय 475 डेनियलसन उमावि छिंदवाड़ा
करूणा पिता जगदीश बर्मन तृतीय 474 लिटिलस्टेप उमावि बोरगांव

कामर्स समूह –


मानस्विनी पिता सुमोलधन सहारे प्रथम 467 शा. बालक उमावि सौंसर
मानस्वी पिता संजय कर्मवार द्वितीय 459 संत जोसफ उमावि छिंदवाड़ा

कृषि समूह –

पंकज पिता कन्हैया धुर्वे प्रथम 468 शा. टीडब्ल्यूडी स्कूल खमरा

फाइन आर्ट समूह –


श्यामली पिता शिवलाल प्रथम 438 शास. कन्या उमावि अमरवाड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो