scriptशाम होते ही लग जाती है पानी भरने लाइन | In the evening the water filling line starts | Patrika News

शाम होते ही लग जाती है पानी भरने लाइन

locationछिंदवाड़ाPublished: May 24, 2019 06:25:34 pm

Submitted by:

arun garhewal

लोग घर पर रोजाना शाम अपने बर्तन लेकर पहुंच जाते है।

In the evening the water filling line starts

शाम होते ही लग जाती है पानी भरने लाइन

छिंदवाड़ा. पांढुर्ना. जलसंकट से शहर के हर वार्ड जूझ रहा है, लेकिन शास्त्री वार्ड की पार्षद रंजना बालपांडे इन दिनों लोगों को अपने घर से पानी उपलब्ध करा रही हैं। लोग घर पर रोजाना शाम अपने बर्तन लेकर पहुंच जाते है। नगर में चल रहे भीषण जलसंकट के दौर में पहले तो ऐसा लगता है जैसे वार्डवासी यहां पर पानी को लेकर हंगामा करने आए हैं, लेकिन वार्डवासियों शांति से पानी भर रहे हैं।
नगर में इन दिनों भीषण गर्मी में जहां कई वार्डों में हाहाकार मचा हुआ है वहां अपने वार्डवासियों को पार्षद रंजना बालपांडे पिछले एक माह से नि:शुल्क पानी उपलब्ध करा रही हैं। पार्षद श्रीमती बालपांडे ने बताया कि उनके निवास पर जो पैतृक कुआं है उसका कभी पानी नहीं कम होता है। इस कुएं में मोटर लगाकर रोजाना शाम को वार्ड के 6 से 7 मोहल्ले के परिवार पानी भरकर जाते हैं। पिछले एक माह से इसी तरह से पानी का वितरण किया जा रहा है। वहीं लोगों ने बताया कि पार्षद के सहयोग से उन्हें रोज का जरूरी पानी उपलब्ध हो रहा है वरना इतनी गर्मी में वे पानी भरने के लिए कहां भटकते। गौरतलब है कि शास्त्री वार्ड का एक हिस्सा रेलवे पटरियों के उस पार बसा हुआ है। वार्ड के अधिकांश भाग में पानी की समस्या है। पिछले साल तक नगर पालिका पर्याप्त पानी टैंकरो के माध्यम से उपलब्ध कराती थी। परंतु इस वर्ष कई वार्डों में जल स्रोत सुखे की भेंट चढ़ चुके हैं। जिससे कई स्थानों पर पानी के लिए भटकने की नौबत आ चुकी है। इस भीशण घड़ी में वार्ड पार्शद की यह पहल वार्डवासियों के साथ साथ नगर पालिका के लिए भी काफी राहत भरी साबित हो रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो