scriptपत्रिका इंटर स्कूल ड्रॉइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने रंगों से रच दिया सपनों का संसार | Patrika News
छिंदवाड़ा

पत्रिका इंटर स्कूल ड्रॉइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने रंगों से रच दिया सपनों का संसार

पहली से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर

छिंदवाड़ाDec 04, 2024 / 06:30 pm

mantosh singh

छिंदवाड़ा. पत्रिका इंटर स्कूल ड्रॉइंग प्रतियोगिता का शानदार आगाज मंगलवार को आशाराम गुरुकूल एवं ज्ञान गंगा स्कूल से हुआ। पहली से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी अनोखी सोच और अद्वितीय प्रतिभा से कागज के कैनवास को जीवन से भर दिया। प्रतियोगिता में बच्चों को स्वतंत्रता दी गई कि वे अपने विचारों और कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से व्यक्त करें। नतीजा यह रहा कि कागज पर प्रकृति के सुंदर चित्र, सामाजिक संदेश देने वाले चित्र, भविष्य के सपनों और संस्कृति को दर्शाने वाली कलाकृतियां देखने को मिलीं। अतिथि के रूप में सतुपड़ा आर्टिस्ट गु्रप के अध्यक्ष तपनराय चौधरी, सचिव हेमंत झा एवं रोहित रुसिया, ज्ञान गंगा स्कूल के प्राचार्य जयेश डवली एवं गुरुकुल स्कूल की डायरेक्टर दर्शना खट्टर उपस्थित रहीं।
छोटी कक्षाओं के बच्चों ने जहां मासूमियत और सरलता से भरे चित्र बनाए, वहीं वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों ने तकनीकी कौशल और गहराई के साथ सामाजिक मुद्दों को उठाया। किसी ने पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया, तो किसी ने स्वच्छ भारत अभियान को अपने चित्र में उकेरा। आयोजन के दौरान बच्चों के चेहरे पर आत्मविश्वास और उत्साह देखने को मिला। एक प्रतिभागी ने कहा कि यह प्रतियोगिता मेरे लिए खास थी क्योंकि मैंने पहली बार अपनी सोच को इतनी बड़ी प्रतियोगिता में दिखाया।
ड्रॉइंग प्रतियोगिता का मुख्य प्रायोजक दिल्ली पब्लिक स्कूल, सह प्रायोजक विद्या भूमि पब्लिक स्कूल, निर्मल पब्लिक स्कूल, भारत भारती विद्यालय, भगवान श्रीचंद पब्लिक स्कूल, संत श्री आशारामजी गुरुकुल स्कूल, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, किडजी स्कूल, बालाजी पब्लिक स्कूल, सनरेज हायर सेकेण्डरी स्कूल, नूतन विद्यानिकेतन स्कूल हैं। एसोसिएट् स्पान्सर आशुतोष कम्प्यूटर, लक्ष्मी सायकल स्टोर्स एवं शुभम स्टेशनर्स हैं।

Hindi News / Chhindwara / पत्रिका इंटर स्कूल ड्रॉइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने रंगों से रच दिया सपनों का संसार

ट्रेंडिंग वीडियो