छोटी कक्षाओं के बच्चों ने जहां मासूमियत और सरलता से भरे चित्र बनाए, वहीं वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों ने तकनीकी कौशल और गहराई के साथ सामाजिक मुद्दों को उठाया। किसी ने पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया, तो किसी ने स्वच्छ भारत अभियान को अपने चित्र में उकेरा। आयोजन के दौरान बच्चों के चेहरे पर आत्मविश्वास और उत्साह देखने को मिला। एक प्रतिभागी ने कहा कि यह प्रतियोगिता मेरे लिए खास थी क्योंकि मैंने पहली बार अपनी सोच को इतनी बड़ी प्रतियोगिता में दिखाया।
ड्रॉइंग प्रतियोगिता का मुख्य प्रायोजक दिल्ली पब्लिक स्कूल, सह प्रायोजक विद्या भूमि पब्लिक स्कूल, निर्मल पब्लिक स्कूल, भारत भारती विद्यालय, भगवान श्रीचंद पब्लिक स्कूल, संत श्री आशारामजी गुरुकुल स्कूल, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, किडजी स्कूल, बालाजी पब्लिक स्कूल, सनरेज हायर सेकेण्डरी स्कूल, नूतन विद्यानिकेतन स्कूल हैं। एसोसिएट् स्पान्सर आशुतोष कम्प्यूटर, लक्ष्मी सायकल स्टोर्स एवं शुभम स्टेशनर्स हैं।