scriptस्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में 115 वें नम्बर पर | In the ranking of sanitation survey number 115 | Patrika News

स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में 115 वें नम्बर पर

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 15, 2018 12:26:46 am

Submitted by:

prabha shankar

स्वच्छता एप के उपयोग में मप्र के दस शहर आगे निकले: उदासीनता से दिखा लचर प्रदर्शन

Monthly Report of Pollution Control Board

Monthly Report of Pollution Control Board

छिंदवाड़ा. स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 की रैंकिंग में छिंदवाड़ा पूरे देश में 115 वें नम्बर पर पहुंच गया है। स्वच्छता ऐप के उपयोग पर मप्र के दस शहर आगे निकल गए हैं। नगर निगम की ऐप के प्रति उदासीनता से यह लचर प्रदर्शन दिखाई दिया है।
स्वच्छता सर्वेक्षण की वेबसाइट में 12 नवम्बर को जारी रैंकिंग में स्वच्छता ऐप के उपयोगकर्ताओं की सक्रियता, शिकायत और उसके निराकरण में सितम्बर, अक्टूबर और नवम्बर में नगर निगम के प्रदर्शन को आधार बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक शहर की आबादी 138291 में से 10581 ऐप यूजर रजिस्टर्ड किए गए हैं। इनकी संख्या 7.65 प्रतिशत है। इनमें सितम्बर में 22, अक्टूबर में 12 और नवम्बर में 5 यूजर एक्टिव रहे। जबकि एजेंसी की रिपोर्ट में सितम्बर में ऐप शिकायत 94 में से 90 निराकरण दर्ज होने पर प्रतिशत 95.74रहा। अक्टूबर में क्रमश: यह आंकड़ा 12 में से 12 होने पर शत प्रतिशत रहा। जबकि नवम्बर में 7 में से चार शिकायत निराकृत होने पर प्रतिशत 57.14 रहा। यूजर फीड बैक को देखा जाए तो सितम्बर में 4, अक्टूबर दो और नवम्बर में सिर्फ एक ने फीडबैक दिया।
चुनाव व्यस्तता से कम ध्यान
विधानसभा चुनाव में नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके चलते उनका ध्यान स्वच्छता गतिविधियों पर कम है। इसके चलते निगम अच्छे परिणाम नहीं दे पा रहा है। सहायक आयुक्त आरएस बाथम पहले भी चुनाव व्यस्तता को स्वीकार कर चुके हैं। फिर भी शहर देश में स्वच्छता रैंकिंग के मामले में निगम अधिकारियों से सुधार की उम्मीद कर रहा है।
ये शहर आगे निकले
स्वच्छता रैंकिंग में प्रदेश के दस शहर आगे निकले। इनमें शाहगंज तीसरे नम्बर पर रहा। उसके बाद राजगढ़ 10, हरदा 32, ग्वालियर 46, नागदा 73, बड़ौदा 85, सिवनी मालवा 97, पोलाकल्याण 97, जबलपुर 110और नीमच 112 वें स्थान पर रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो