scriptइस तरह घर बैठे कर सकेंगे टैक्स का भुगतान, पढ़ें पूरी खबर | In this way, you will be able to pay tax while sitting at home | Patrika News

इस तरह घर बैठे कर सकेंगे टैक्स का भुगतान, पढ़ें पूरी खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 22, 2020 06:00:27 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

नगरीय प्रशासन ने दी सुविधा

 Birth-death or ration card, marriage registration also have to be done, then old tax has to be deposited first, 5 crore is to be charged for recovery

Birth-death or ration card, marriage registration also have to be done, then old tax has to be deposited first, 5 crore is to be charged for recovery

छिंदवाड़ा/ कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नगर निगम द्वारा संपत्ति कर, दुकान किराया एवं जल कर के भुगतान की भुगतान की नई व्यवस्था बनाई है। इसके अंतर्गत ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकता है।
निगम आयुक्त राजेश शाही ने बताया कि प्ले स्टोर से एमपीइ नगरपालिका सिटीजन ऐप डाउनलोड कर पहले आइडी पासवर्ड बना लें। फिर जल कर, संपत्ति कर व दुकान किराया पेमेंट पर क्लिक कर आगे की प्रक्रिया से टैक्स भुगतान किया जा सकता है। वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन के कारण इ-नगरपालिका ऐप में कुछ तकनीकी कारणों से भुगतान नहीं हो पा रहा है तो नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के कन्ट्रोल रूम सब्जी मंडी पानी टंकी में स्थापित दूरभाष क्रमांक 07162- 222347 पर संपत्ति कर, दुकान किराया एवं जल कर हितग्राही अपना नाम, पता एवं मोबाइल नंबर नोट करा सकते हैं, ताकि निगम के वार्ड मोहर्रिर, जल कर वसूलीकर्ता आपसे संपर्क कर नकद राशि प्राप्त कर रसीद जारी करेंगे।
जल कर की एकमुश्त वर्षभर की राशि जमा करने पर संबंधित हितग्राही को एक माह के कर की छूट 16 मई तक मिलेगी। साथ ही माह मार्च-अप्रैल का जलकर भुगतान करने पर सरचार्ज 15 मई तक मुक्त रखा गया है। निकाय का वर्ष 2020- 21 का संपत्ति कर जमा करने पर सवा छह प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो