छिंदवाड़ा

वाहन और सामग्री चोरी की बढ़ी वारदात

छिंदवाड़ा. दोपहिया वाहनों की चोरी और चौपहिया वाहनों से बैटरी, डीजल और पेट्रोल की चोरी अचानक बढ़ गई है।

छिंदवाड़ाMar 10, 2019 / 11:48 am

babanrao pathe

Cash and jewelery theft

छिंदवाड़ा. दोपहिया वाहनों की चोरी और चौपहिया वाहनों से बैटरी, डीजल और पेट्रोल की चोरी अचानक बढ़ गई है। किसी एक थाना क्षेत्र में नहीं बल्कि जिले के अधिकांश थाना क्षेत्रों में यह वारदात बढ़ी है। वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की तलाश में पुलिस टीम जुटी है, लेकिन अभी तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। पिछले कुछ दिन से इस तरह के मामले अधिक सामने आ रहे हैं।


मोहखेड़ थाना क्षेत्र के नागपुर रोड तंसरा पेट्रोल पंप के पास से २८ फरवरी की रात को खड़े ट्रक से ९० लीटर डीजल एवं एक बैटरी चोरी हो गई। चालक को भनक भी नहीं लगी और चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। आठ मार्च को पुराना बैल बाजार निवासी शेख जमील पिता शेख रसी मुसलमान की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। चोरी हई सामग्री का बाजार मूल्य १८ हजार ८ सौ रुपए आंका जा रहा है। इसके अलावा कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटी बाजार राम मंदिर के सामने से ४ मार्च की रात को बाइक क्रमांक एमपी २८ एसडी ६००१ चोरी हो गई। प्रिया पति नितिन संचेती की रिपोर्ट पर पुलिस ने ८ मार्च को अज्ञात के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज किया। बताया जा रहा है कि पहले अपने स्तर पर वाहन की तलाश की, लेकिन जब बाइक नहीं मिली तो उन्होंने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम लुंगसी निवासी गणेशलाल वर्मा के ट्रैक्टर से चोरों ने बैटरी चुरा ली जिसका बाजार मूल्य ४ हजार रुपए आंका जा रहा है।

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.