scriptबेटियों में बैडमिंटन खेल के प्रति बढ़ रहा रुझान, पढ़ें पूरी खबर | Increasing trend towards badminton sports in girls | Patrika News

बेटियों में बैडमिंटन खेल के प्रति बढ़ रहा रुझान, पढ़ें पूरी खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 30, 2019 11:22:14 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

खेल-कूद : ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में शहर की बेटियां कर रहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन

Increasing trend towards badminton sports in girls

Increasing trend towards badminton sports in girls

छिंदवाड़ा. जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, ऑलम्पिक संघ एवं जिला बैंडमिंटन संघ के संरक्षण में एक माह का निशुल्क बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर स्थानीय ऑलम्पिक स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में खिलाडिय़ों की संख्या बढकऱ अब 120 हो गई है। मुख्य प्रशिक्षक जावेद खान, राकेश चौरसिया एवं टोनी मेहता के मार्गदर्शन में विशाल शुक्ला, अतिकेष मेहता, आदित्य ठाकुर, पियुष जाधव, जगदीश देशमुख छिंदवाड़ा जिले के खिलाडिय़ों को तरासने में लगे हुए हैं। प्रतिदिन खिलाडिय़ों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोच जावेद खान ने बताया की बैडमिंटन खेल के प्रति महिला खिलाडिय़ों में अधिक रुचि देखी जा रही है तथा प्रतिदिन लगभग 60-65 बालिकाएं शिविर में भाग लेकर लांभावित हो रहीं हैं। जो आगामी बैडमिंटन प्रतिस्पर्धाओं के लिए अच्छा संकेत है।
प्रशिक्षकों ने बताया की श्रेया चौहान, समीक्षा कडु, प्रतीक्षा लेहरे, साक्षी करचगांवकर, स्नेहा चौरसिया, आयुषी मस्तकार, इशिका चौरसिया, चेतन्या व खुशी विश्वकर्मा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। जिले के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिदिन नवोदित तथा उभरते खिलाडिय़ों को कड़ा अभ्यास कराया जा रहा है। एक मई से बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर प्रात: 6:30 से आठ बजे तक एवं शाम को पांच से सात बजे तक आयोजित किया जाएगा। खेल विभाग एवं बैडमिंटन संघ द्वारा खिलाडिय़ों को हर सम्भव सुविधाएं प्रदान की जा रहीं हैं। कैम्प के संचालन में जिला खेलकूद अधिकारी सुनीता यादव, एचएस झिरवार, एसआइ खान, राजेश अग्रवाल, इंद्रजीत सिंह बैस, आशीष ठाकुर, रितेश अग्रवाल का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग मिल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो