scriptट्रेन की महिला बोगी में टूटे पड़े थे कांच, बाथरूम में रखा हुआ था कबाड़ | indian railway | Patrika News

ट्रेन की महिला बोगी में टूटे पड़े थे कांच, बाथरूम में रखा हुआ था कबाड़

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 17, 2019 01:57:57 pm

Submitted by:

ashish mishra

मंगलवार रात अव्यवस्थाओं से यात्रियों का सामना हुआ।

patrika

ट्रेन की महिला बोगी में टूटे पड़े थे कांच, बाथरूम में रखा हुआ था कबाड़

छिंदवाड़ा. पेंचवैली फास्ट पैसेंजर में मंगलवार रात अव्यवस्थाओं से यात्रियों का सामना हुआ। ट्रेन की जनरल महिला बोगी में खिडक़ी पर लगने वाले कांच टूटकर सीट पर और आसपास बिखरे हुए थे। बाथरूम में कबाड़ रखा हुआ था। पूरी बोगी में अव्यवस्था देखकर यात्रियों ने नाराजगी जताई। इसकी शिकायत रेलवे स्टेशन प्रबंधन से की। हालांकि कुछ देर बाद प्रबंधन ने बोगी की सफाई करा दी। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ट्रेनों में ऐसी अव्यवस्था देखने को मिली हो। अक्सर यात्री ट्रेन के बाथरूम में गंदगी सहित अन्य अव्यवस्था की शिकायत करते हैं। इसके बावजूद भी सफाई कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं देते। साल में एक से दो बार रेलवे अधिकारी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर निर्देश दे देते हैं। कुछ दिन स्थिति सही रहती है और फिर जस की तस हो जाती है। यात्रियों का कहना था कि रेलवे को इस पर हमेशा ध्यान देना चाहिए। कुछ दिन स्थिति सही रहती है और फिर जस की तस हो जाती है। यात्रियों का कहना था कि रेलवे को इस पर हमेशा ध्यान देना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो