scriptएक्सप्रेस के चलते ढाई घंटे प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही बैतूल पैसेंजर | indian railway | Patrika News

एक्सप्रेस के चलते ढाई घंटे प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही बैतूल पैसेंजर

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 22, 2019 12:51:11 pm

Submitted by:

ashish mishra

अक्सर भंडारकुंड से बैतूल पैसेंजर को छिंदवाड़ा में खड़ा कर दिया जाता है।

patrika

एक्सप्रेस के चलते ढाई घंटे प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही बैतूल पैसेंजर


छिंदवाड़ा. पेंचवैली फास्ट पैसेंजर रविवार को निर्धारित समय सुबह 4.30 बजे की जगह डेढ़ घंटे की देरी से छह बजे छिंदवाड़ा एवं सुबह 7.30 बजे भंडारकुंड पहुंची। ऐसे में भंडारकुंड से बैतूल पैसेंजर एक घंटे 15 मिनट की देरी से सुबह 7.40 पर रवाना हुई। यह ट्रेन छिंदवाड़ा सुबह 8.36 बजे पहुंची। हालांकि यहां पातालकोट एक्सप्रेस को ग्रीन सिग्नल देने के लिए पैसेंजर को लगभग ढाई घंटे खड़ा रखा गया। एक्सप्रेस के छिंदवाड़ा आने और वापस परासिया पहुंचने के बाद पैसेंजर को सुबह 11 बजे छिंदवाडा़ से बैतूल के लिए रवाना किया गया। गौरतलब है कि अक्सर पेंचवैली फास्ट पैसेंजर के रैक को ही भंडारकुंड से बैतूल पैसेंजर बनाकर रवाना किया जाता है। पेंचवैली पैसेंजर के विलंब से आने और फिर एक्सप्रेस को प्राथमिकता देने की वजह से अक्सर भंडारकुंड से बैतूल पैसेंजर को छिंदवाड़ा में खड़ा कर दिया जाता है। ऐसे में पैसेंजर में बैठे यात्री ठगा हुआ महसूस करते हैं। यात्रियों का कहना है कि पहले पैसेंजर के छिंदवाड़ा पहुंचने के बावजूद भी ऐसा किया जा रहा है। जबकि ट्रेन पहले से ही विलंब चल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो