scriptपहले दिन ही एक्सप्रेस के रद्द होने का दिखा असर, यात्रियों की उमड़ी भीड़ | indian railway | Patrika News

पहले दिन ही एक्सप्रेस के रद्द होने का दिखा असर, यात्रियों की उमड़ी भीड़

locationछिंदवाड़ाPublished: May 20, 2019 09:44:55 am

Submitted by:

ashish mishra

यात्रियों से भरी ट्रेन इंदौर से छिंदवाड़ा पहुंची।

patrika

पहले दिन ही एक्सप्रेस के रद्द होने का दिखा असर, यात्रियों की उमड़ी भीड़

छिंदवाड़ा. पातालकोट एक्सप्रेस के रविवार से 13 दिनों तक रद्द होने का असर पेंचवैली फास्ट पैसेंजर में दिखा। सुबह यात्रियों से भरी ट्रेन इंदौर से छिंदवाड़ा पहुंची। ट्रेन के जनरल कोच, स्लीपर कोच में यात्रियों की अच्छी खासी तादात रही। जबकि आमदिनों में इस ट्रेन में खास भीड़ नहीं रहती। पेंचवैली पैसेंजर में भोपाल से छिंदवाड़ा पहुंचे यात्री रितेश अग्रवाल ने बताया कि पातालकोट एक्सपे्रस के रद्द होने की वजह से अब पेंचवैली फास्ट पैसेंजर ही एकमात्र विकल्प है। यही वजह रही कि जनरल बोगी में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। यात्री का कहना था कि जब तक पातालकोट एक्सप्रेस रद्द है तब तक के लिए रेलवे को पेंचवैली पैसेंजर में बोगी की संख्या बढ़ा देनी चाहिए। इससे यात्रियों की समस्या थोड़ी कम हो जाएगी। गौरतलब है कि रेलवे ने झांसी मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग सहित अन्य कार्य के चलते पातालकोट एक्सपे्रस का परिचालन 13 दिनों तक रद्द कर दिया है। पातालकोट एक्सप्रेस का 19 से 31 मई तक छिंदवाड़ा से दिल्ली सराय रोहिल्ला एवं 18 से 30 मई तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से छिंदवाड़ा तक परिचालन नहीं किया जाएगा।
दो घंटे देरी से आई पेंचवैली
पेंचवैली फास्ट पैसेंजर रविवार को निर्धारित समय सुबह 4.30 बजे की जगह लगभग दो घंटे की देरी से सुबह 6.13 बजे छिंदवाड़ा एवं सुबह 7.59 बजे भंडारकुंड पहुंची। ऐसे में भंडारकुंड से बैतूल पैसेंजर डेढ़ घंटे की देरी से सुबह 6.25 बजे जगह सुबह 8 बजे रवाना की गई। बैतूल पैसेंजर सुबह 9 बजे छिंदवाड़ा पहुंची। ट्रेन के देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

ट्रेंडिंग वीडियो