scriptIndian Railway: देर रात भिमालगोंदी से भंडारकुंड दौड़ी 20 डिब्बे की गुड्स ट्रेन | Indian Railway: Rail operations from Bhimalgondi to Bhandarkund | Patrika News

Indian Railway: देर रात भिमालगोंदी से भंडारकुंड दौड़ी 20 डिब्बे की गुड्स ट्रेन

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 22, 2019 03:20:12 pm

Submitted by:

ashish mishra

छिंदवाड़ा से नागपुर रेल परियोजना लगभग पूरी हो गई है।

Indian Railway: देर रात भिमालगोंदी से भंडारकुंड दौड़ी 20 डिब्बे की गुड्स ट्रेन

Indian Railway: देर रात भिमालगोंदी से भंडारकुंड दौड़ी 20 डिब्बे की गुड्स ट्रेन

छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत छिंदवाड़ा से नागपुर रेल परियोजना लगभग पूरी हो गई है। गेज कन्वर्जन विभाग ने रविवार रात रेलमार्ग के अंतिम खंड भिमालगोंदी से भंडारकुंड तक 20 डिब्बे की गुड्स ट्रेन चलाने में सफलता पा ली है। अधिकारियों के अनुसार अब छोटे-मोटे काम ही शेष रह गए हैं। गुड्स ट्रेन के परिचालन से अब गिट्टी भंडारकुंड से भिमालगोंदी आसानी से जा सकेगी। इसके अलावा अगर कुछ खामी रहेगी तो वह भी ट्रेन के परिचालन की वजह से जल्दी पूरी कर ली जाएगी। ट्रैक का ट्रायल भी अब हो सकेगा। इसके बाद सीआरएस निरीक्षण करेंगे। हालांकि दीवाली की छुट्टी होने से कार्य अवरूद्ध होंगे। ऐसे में पर्व के बाद सीआरएस को ट्रैक के अप्रूवल के लिए आमंत्रित किया जाएगा। गौरतलब है कि गेज कन्वर्जन विभाग ने शुक्रवार एवं शनिवार को भी भिमालगोंदी से भंडारकुंड तक गुड्स ट्रेन चलाने का प्रयास किया था, लेनिक बारिश की वजह से सफलता नहीं मिली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो