
industry
सांसद बंटी विवेक साहू ने सौंसर में बने छिंदवाड़ा प्लस डेवलपर्स कंपनी के इंडस्ट्रियल पार्क के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। यह इंडस्ट्रियल पार्क पिछले 10 वर्षों से आवंटित है, इसका काम अधूरा पड़ा हुआ है। ऐसे में सांसद ने इस पर संज्ञान लेते हुए इंडस्ट्रियल पार्क के प्रतिनिधियों से चर्चा की। चेतावनी देते हुए इंडस्ट्रियल पार्क का शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराने कहा ।
कंपनी की ओर से आए डायरेक्टर सुनील पुरी, अभय जैन, शोएब मंसूरी, रुपेश परसाई सहित अन्य प्रतिनिधि बातचीत में सम्मिलित हुए। इंडस्ट्रियल पार्क के डायरेक्टर ने सांसद को अपने 10 वर्षों के विलंब के कारणों से अवगत कराया एवं सभी निर्माण कार्यों और इंडस्ट्रियल पार्क से सम्बंधित सभी क्लस्टर्स के विषय में जानकारी दी। सांसद ने इंडस्ट्रियल पार्क में फूड एवं फर्नीचर क्लस्टर बनाने सुझाव दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट करके दोनों क्लस्टर को स्थापित करने पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि फूड एवं फर्नीचर इंडस्ट्रीज के लिए छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिले में बहुत संभावनाएं हैं। इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
सांसद साहू ने प्रदेश शासन से इंडस्ट्रियल पार्क को मिलने वाली सभी अनुमति एवं अन्य सुविधाएं जल्द से जल्द प्रदान करवाने एवं इससे सम्बंधित स्थानीय प्रशासनिक बाधाओं का निराकरण भी शीघ्र कराए जाने आश्वासन दिया।
सांसद बंटी विवेक साहू 20 जुलाई शनिवार को सुबह 11 बजे बोरगांव में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर दो बजे सौंसर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने के शिविर में भाग लेंगे। शाम चार बजे पांढुर्ना तथा सारना के पास स्थित ग्राम पांजरा मेेंं गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं राम सत्ता प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड छिंदवाड़ा के कार्यपालन यंत्री की कुर्सी पिछले पांच माह से खाली पड़ी है। पूर्व में पदस्थ ईई मनोज बघेल को मार्च में सस्पेंड करने के बाद कोई दूसरा अधिकारी नहीं आ पाया है। इसके चलते कर्मचारियों का वेतन नहीं हो पाया है, तो वहीं ठेकेदार के लंबित लाखों रुपए के भुगतान नहीं हो पाए हैं। इसके साथ ही जल जीवन मिशन सहित सभी निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
Published on:
20 Jul 2024 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
