छिंदवाड़ा

पीएम आवास के लिए अपात्र हितग्राहियों ने किया हंगामा

नगरीय क्षेत्र चौरई में प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रशासन द्वारा अपात्र घोषित किये गए हितग्राहियों ने भाजपा नेताओं और पार्षदों के नेतृत्व में नगरपालिका और तहसील कार्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया।

छिंदवाड़ाOct 17, 2019 / 05:02 pm

SACHIN NARNAWRE

पीएम आवास के लिए अपात्र हितग्राहियों ने किया हंगामा

चौरई . नगरीय क्षेत्र चौरई में प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रशासन द्वारा अपात्र घोषित किये गए हितग्राहियों ने भाजपा नेताओं और पार्षदों के नेतृत्व में नगरपालिका और तहसील कार्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। गौरतलब हे कि पत्रिका ने बुधवार के अंक में दो सौ से अधिक आवेदक किए अपात्र शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
नपा कार्यालय में उपयंत्री स्मिता इंदौरकर द्वारा कार्यालय आये लोगों से ठीक ढंग से बात नहीं करने और उन्हें धमकाने को लेकर भाजपा नेताओं ने विरोध किया जिससे दोनों पक्षों में बहस भी हुई। एसडीएम कार्यालय में योजना से वंचित हितग्राहियों ने आरोप लगाया कि जानबूझकर कुछ लोग जरूरतमंदों इस योजना से वंचित रखने का प्रयास कर रहे हैं। पीएम आवास का लाभ कर्मचारियों और नेताओं के चहेतों को चुन चुनकर दिया जा रहा है इससे पहले भी नगर में 5 सौ से अधिक आवास बने तब नियम का कोई पेंच आड़े नहीं आया और अब अचानक से डायवर्सन और अन्य नियमों में उलझाकर लोगों को शासन की योजना से वंचित किया जा रहा है।
पूरे मामले को लेकर हितग्राहियों और भाजपा नेताओं ने एसडीएम मेघा शर्मा से बात की जिस पर उन्होंने कहा कि राजस्व का काम सिर्फ भूमि के मद की जानकारी देना है बाकी का काम नगरपालिका को स्वयं करना होता है नगर पालिका चाहे तो हितग्राहियों को लाभ दे सकती है। अगर पिछले स्वीकृत आवासों में कोई अनियमितता की गई है तो इसकी जांच भी कराई जायेगी। मौके पर पहुंचे सीएमओ भरत गजबे ने कहा कि जल्द ही नपाध्यक्ष से चर्चा कर परिषद की बैठक बुलाई जाएगी और सभी को लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा।
इस दौरान तहसीलदार रायसिंग कुशराम, सुनैना ब्रम्हे नगर भाजपा अध्यक्ष सुरेश शर्मा, बब्बी चौरे, सुरेन्द्र सोनी, सिरपत नायक, संतोष वर्मा, अमित सोनी, महेंद्र वर्मा समेत बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.