script

ग्रामीणों को दी लोक अदालत की जानकारी

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 12, 2019 05:42:22 pm

ग्राम पंचायत भवन उमरेठ में जागरुकता शिविर आयोजित

1

court

ग्रामीणों को दी लोक अदालत की जानकारी
छिंदवाड़ा. राज्य प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश और जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीएस भदौरिया के मार्गदर्शन में सोमवार को विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर ग्राम पंचायत भवन उमरेठ में आयोजित किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजयसिंह कावछा ने आगामी माह में होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। नालसा की योजनाओं के बारे में विस्तार से उपस्थित ग्रामीणों को बताया। विधिक सहायता अधिकारी सोमनाथ राय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा के अंतर्गत संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं तथा नेशनल लोक अदालत के पम्पलेट्स भी बांटे गए। शिविर में सरपंच गीता धुर्वे, सचिव तुलाराम साहू के साथ अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।
नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज विजयसिंह कावछा ने नौ मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित और प्री-लिटिगेशन के विद्युत सम्बंधी प्रकरणों में समझौता करने पर उपभोक्ताओं/पक्षकारों को छूट दिए जाने का लाउड स्पीकर, फ्लैक्स,बैनर, पम्पलेट आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अधीक्षण यंत्री को दिए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो