scriptबंद पड़ी कोयला खदानों को लेकर सुगबुगाहट तेज | Information sought for closed mines | Patrika News

बंद पड़ी कोयला खदानों को लेकर सुगबुगाहट तेज

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 02, 2019 12:33:38 am

Submitted by:

prabha shankar

पेंच-कन्हान एरिया की बंद खदानों की मांगी जानकारी, खनिज विभाग की ओर से लिखा पत्र

a

Declaration of Dhanka and Sharda coal mines

छिंदवाड़ा. वेकोलि की पेंच-कन्हान एरिया की बंद पड़ी कोयला खदानों की जानकारी कलेक्टर ने पेंच-कन्हान एरिया के महाप्रबंधकों से मांगी है। इन जमीन का मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा के अनुरूप सदुपयोग किया जाएगा। इसको लेकर खनिज विभाग की ओर से पत्र लिखा गया है।
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिसम्बर में आए कमलनाथ ने खनिज विभाग को बंद खदानों की जमीन का उपयोग करने लिए निर्देशित किया था। उस समय यह तथ्य सामने आया था कि बंद खदानों की लीज रिनुअल भले ही नहीं हुई हो, लेकिन इसका लीज रेंट का भुगतान वेकोलि राज्य शासन को करती रही है। कोयलांचल के पेंच एरिया में स्वीकृत ३८ लीज में से वर्तमान में केवल छह में कोयला खदान संचालित हंै तो वहीं कन्हान एरिया में २९ में से नौ कोयला खदानें चालू बताई गई हैं। परासिया, रावनवाड़ा, चांदामेटा, बरकुही, भमोड़ी, जाटाछापर, सुकरी, जुन्नारदेव, कोल्हिया, दमुआ जैसे दर्जन भर ग्राम हैं जहां खदानों पर ताला लग जाने के बाद लीज की जमीनें बेकार पड़ी हैं। बंद खदानों की जमीन का सही उपयोग न होने पर सीएम के गम्भीर होने पर खनिज विभाग द्वारा एक पत्र तुरंत लिखा गया था। फिर भी जानकारी न आने पर पुन: कलेक्टर की ओर से पत्र पेंच-कन्हान के महाप्रबंधक को लिखा गया है। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार का कहना है कि जैसे ही बंद कोयला खदानों की जमीन की जानकारी आएगी, वैसे ही आगे जमीन की प्लानिंग बनेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो