scriptInspection: डॉक्टर और स्टाफ गायब तो सीएमएचओ ने दिखाया गुस्सा | Inspection: CMHO shows anger when doctors and staff disappear | Patrika News
छिंदवाड़ा

Inspection: डॉक्टर और स्टाफ गायब तो सीएमएचओ ने दिखाया गुस्सा

कुंडालीकलां,रिधौरा और मोरडोंगरी स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण,अनुपस्थिति पर वेतन काटने के निर्देश
 

छिंदवाड़ाJan 28, 2020 / 11:33 am

manohar soni

cmho.jpg

,,

छिंदवाड़ा/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डालीकला,रिधौरा एवं मोरडोंगरी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान डॉक्टर और स्टाफ अनुपस्थित पाए गए।

उन्होंने वेतन काटने के निर्देश दिए।निरीक्षण में कुंडालीकला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. गौरव राय, डॉ. अनिता शिववंशी, गोपाल नंदन, शुक्ला ड्रेसर, एम पीडब्ल्यू सुदेश शर्मा,एएनएम अनारकली मटकरी,मनोज कनाटे सपोर्ट स्टॉफ वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरेठ में बाबूलाल काकोडिय़ा एमपीडब्ल्यू,मोरडोंगरी में डॉ. प्रमोद वाचक,आशा सैयद एएनएम, रिधौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंबर यादव फ ार्मासिस्ट, लता पवार एएनएम, नामदेव राउत ड्रेसर एवं संतोष डिगरसे एमपीडब्ल्यू अनुपस्थित पाए गए । अनुपस्थित दिवसों का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। तीन दिवस के भीतर कारण बताओ नोटिस का जवाब संबंधित कर्मचारियों से मांगा गया है । संतोषजनक जबाब नहीं पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी । निरीक्षण के समय डॉ. शरद बंसोड़ जिला स्वास्थ्य अधिकारी,डॉ. एलएनएस उइके,डॉ. प्रमोद वासनिक और डीपीएम शैलेन्द्र सोमकुंवर उपस्थित थे।
….
जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप मोजेस ने बताया कि आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामय योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 28 जनवरी को प्रात: 9 बजे से जिला अस्पताल में किया जाएगा जिसमें जनसामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ ही विकासखंड स्तर पर पूर्व में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में चिन्हित मरीजों के उपचार करने तथा गंभीर एवं जटिल बीमारी वाले मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत शासकीय एवं निजी अस्पतालों में भेजा जाएगा । इसके साथ ही इस शिविर में शिशु रोग, दंत रोग, स्त्री रोग, सर्जरी, पैथालॉजी, फिजियोलॉजी, नाक, कान एवं गला, अस्थि रोग, नेत्र रोग, मनोरोग आदि से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाएगा।

Home / Chhindwara / Inspection: डॉक्टर और स्टाफ गायब तो सीएमएचओ ने दिखाया गुस्सा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो