scriptInspiration: दो वर्ष पहले देश को संदेश देने साइकल लेकर तमिलनाडू से निकले थे सालेम | Inspiration: Salem left from Tamil Nadu with a bicycle | Patrika News

Inspiration: दो वर्ष पहले देश को संदेश देने साइकल लेकर तमिलनाडू से निकले थे सालेम

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 09, 2019 12:11:50 pm

Submitted by:

ashish mishra

शिवाजी चौक पर जिले के समाजसेवियों ने उनका स्वागत किया।

Inspiration: दो वर्ष पहले देश को संदेश देने साइकल लेकर तमिलनाडू से  निकले थे सालेम

Inspiration: दो वर्ष पहले देश को संदेश देने साइकल लेकर तमिलनाडू से निकले थे सालेम

छिंदवाड़ा. स्वस्थ्य जीवन का संदेश देने के लिए दो वर्ष पूर्व साइकल से तमिलनाडू से निकले रासे सालेम सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। इस अवसर पर शिवाजी चौक पर जिले के समाजसेवियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बताया कि अब तक वे देश के 17 राज्यों में भ्रमण कर काफी लोगों से मिल चुके हैं। इस दौरान 490 स्कूल और कॉलेज में विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर स्वस्थ्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्वागत कार्यक्रम में समाजसेवी देवेन्द्र उपासनी ने बताया कि ऐसे कम ही लोग होते हैं जो अपना जीवन सामाजिक कार्यों के लिए न्योछावर कर देते हैं। आज सालेम साइकल यात्रा के माध्यम से जो संदेश दे रहे हैं वह आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत प्रेरणास्पद साबित होगी। इसी तरह साइकिल के माध्यम से संदेश देकर सालेम भारत को डायबिटीज मुक्त बनाना चाहते हैं और युवा वर्ग में साइकल के प्रति एवं पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता निर्माण करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि अपने जीवन में साइकल को एक जीवन का हिस्सा बनाना बहुत आवश्यक है। स्वागत कार्यक्रम में प्रदीप बंदेवार एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो