scriptशिविर में शिक्षकों को स्काउटिंग के प्रति रूचि बढ़ाने किया प्रेरित | Inspired teachers to increase interest in scouting in camp | Patrika News

शिविर में शिक्षकों को स्काउटिंग के प्रति रूचि बढ़ाने किया प्रेरित

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 08, 2019 01:33:52 pm

Submitted by:

ashish mishra

मॉडलर कोर्स का आयोजन स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र पुराना डाइट छात्रावास में किया गया।

patrika

शिविर में शिक्षकों को स्काउटिंग के प्रति रूचि बढ़ाने किया प्रेरित

छिंदवाड़ा. भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार बुधवार को डीईओ एवं पदेन जिला कमिश्नर स्काउट अरविंद चौरगढ़े के मार्गदर्शन में सेल्फ लर्निंग मॉडलर कोर्स का आयोजन स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र पुराना डाइट छात्रावास में किया गया। जिसमें छिंदवाड़ा, मोहखेड़, बिछुआ, चौरई के 60 शिक्षकों ने भाग लिया। शिविर का संचालन राकेश मालवीय द्वारा किया गया। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर जिला संघ अध्यक्ष विनोद तिवारी का स्वागत किया गया। प्रार्थना के पश्चात शिविर में निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार शिक्षकों को स्काउटिंग के प्रति रूचि बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर में स्काउट गाइड की नीति नियम सिद्धांत, आंदोलन के आधारभूत तत्व, स्काउट गाइड साहित्य की जानकारी, आंदोलन का इतिहास उत्पत्ति व प्रसार आंदोलन की विभिन्न शाखाएं, स्काउट गाइड का प्रगतिशील प्रशिक्षण, यूनिट लीडर का प्रगतिशील प्रशिक्षण, आंदोलन का संगठन एवं स्काउटिंग गाइडिंग और समुदाय विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला संघ अध्यक्ष ने कहा कि स्काउट गाइड गतिविधि जिले के सभी शालाओं में सुचारू रूप से चलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कलेक्टर द्वारा स्काउट गाइड गतिविधि को बढ़ावा देने हेतु पुराना डाईट छात्रावास के पांच कमरे भारत स्काउट गाइड जिला संघ छिंदवाड़ा को स्काउट गाइड के कार्यालय एवं शिविर के लिए आवंटित किया गया है। जिसमें अवासीय शिविर लगाकर विद्यार्थियों को दक्ष किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में अजय धर्वे, सुरेश विश्वकर्मा, चंदू विश्वकर्मा, रिजवाना परवीन, भृत्य संजीव कपाले एवं श्रीपाल का विशेष सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो