scriptशिक्षकों की अटकी छठवें और सातवें वेतनमान की किस्त, जानें वजह | Installment of sixth and seventh pay scale of teachers stuck | Patrika News

शिक्षकों की अटकी छठवें और सातवें वेतनमान की किस्त, जानें वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 22, 2021 12:02:16 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

– अधिकारियों के निर्देश के बावजूद समय पर जिम्मेदार नहीं सुलझा रहे प्रकरण

शिक्षकों की अटकी छठवें और सातवें वेतनमान की किस्त, जानें वजह

शिक्षकों की अटकी छठवें और सातवें वेतनमान की किस्त, जानें वजह

छिंदवाड़ा/ शिक्षा विभाग में अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों को छठवें वेतनमान की तृतीय किस्त और शिक्षकों के सातवें वेतनमान अनुमोदन, द्वितीय किस्त, तृतीय किस्त एवं डीए देयकों का निराकरण समय पर नहीं किया जा रहा है। बार-बार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश दिए जाने के बाद भी लेखा विभाग के जिम्मेदारों द्वारा लापरवाही बरती जाती है।
इतना ही नहीं समय पर विभाग में वेतन भुगतान भी नहीं होता है, जिस वजह से शिक्षकों में आक्रोश बना रहता है। पिछले दिनों लोक शिक्षण संभागीय संयुक्त संचालक राजेश तिवारी द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई, जिसमें लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने और बढ़े हुए वेतनमान का लाभ देने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद अब तक विकासखंड छिंदवाड़ा के कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल सका हैं।

यह दिए गए थे निर्देश –


1. अध्यापक संवर्ग के छठवें वेतनमान की तृतीय किस्त के देयक तैयार कर तत्काल प्रस्तुत करना।


2. अध्यापक संवर्ग के एम्प्लाई कोड की कार्रवाई पूरी करना, जिससे आगामी वेतन एम्प्लाई कोड के माध्यम से भुगतान किया जा सके।

3. छात्रवृत्ति के मामलों की मेपिंग, स्वीकृति, खाता अपडेशनन की कार्रवाई पूरी करना।


4. सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण तैयार कर जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करना।


5. सातवें वेतनमान अनुमोदन, द्वितीय किस्त, तृतीय किस्त एवं डीए के देयक तैयार कर भुगतान के लिए प्रस्तुत करना।

6. सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का निराकरण करना।


7. हमारा घर हमारा विद्यालय में समर्थन फॉर्म प्रतिदिन नहीं भरने वालों की जानकारी प्रस्तुत करना।


8. मोहल्ला क्लास संचालन नहीं करने वाले शिक्षकों को नोटिस देना और जवाब मांगना आदि।

कुछ ने दिया कुछ है प्रक्रियाधीन –

छठवें एवं सातवें वेतनमान किस्तों के भुगतान के संदर्भ में कुछ संकुलों द्वारा बिल जमा किए गए तथा कुछ प्रक्रियाधीन है। प्रस्तुत बिलों को भुगतान के लिए जिला कोषालय भेजा गया है, यदि वहां से कोई आपत्ति लगती है तो दिक्कत आ सकती है। वहीं एम्प्लाई कोड स्थानीय स्तर से जनरेट नहीं हो पा रहे है।

– आइएम भीमनवार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो