scriptसंतों की नगरी बना सौंसर | Integral journey | Patrika News

संतों की नगरी बना सौंसर

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 15, 2018 11:38:53 am

Submitted by:

sanjay daldale

संतों ने बताया कि धर्म का होना जरूरी है जिससे मानव को दिशानिर्देशन प्राप्त होता है।

Integral journey

Integral journey

सौंसर. अमरकंटक से प्रारंभ हुई एकात्म यात्रा का रविवार को सौंसर नगर में आगमन होने पर जगह-जगह स्वागत किया गया। नगर के बाजार चौक में संतों द्वारा अपने धर्ममय संस्कृति की याद दिलाते हुए लोगो को मार्गदर्शन दिया। संत मंडलियों द्वारा आदि गुरू शंकराचार्य के एकात्म दर्शन को स्मरण कराने धर्म संदेश दिए। देश में शांति, समृद्धि एवं जनकल्याण की भावना से ओतप्रोत धर्ममय वातावरण में उपस्थित जनसमुदाय को आशीर्वाद दिया। संतों में नागेन्द्र महाराज, वासुदेवानंद महाराज, बालकदास महाराज, सीताशरण महाराज सहित अन्य साधु संतों की मंडली मौजूद रही। आदि शंकराचार्य की चरण पादुका के लोगों ने दर्शन कर पुष्प अर्पण किए। संतों ने बताया कि धर्म का होना जरूरी है जिससे मानव को दिशानिर्देशन प्राप्त होता है। आदि शंकराचार्य का संदेश हमें एकात्क दर्शन और सामाजिक समसरता का मार्ग देता है। सर्वप्रथम साधु संतों का शाल, श्रीफल प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया गया। साधु संतों की मौजूदगी में सौंसर नगरी संत नगरी के रूप में दिखाई दी। संवाद मंच सहित पूरे आयोजन स्थल में विशेष सजावट कराई गई थी। मंच पर सभी धर्म के साधु, संत एवं धर्मगुरू उपस्थित रहे। संत आगमन पर संत संवाद सुनने बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा। कार्यक्रम में विधायक नाना भाऊ मोहोड़, पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष एवं यात्रा प्रभारी रमेश पोफली, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र परमार, महाकौशल प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतोष जैन, राजेन्द्र भक्ते सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं दूरदराज से आए जनमानस उपस्थित रहे। यात्रा एवं संत संवाद कार्यक्रम की सफलतार्थ प्रशासन की ओर से एसडीएम डीएन सिंह, जनपद सीईओं डीके करपे, तहसीलदार, आर कुशराम, नायब तहसीलदार नागौरिया, एसडीओपी केके वर्मा, थाना प्रभारी चन्द्रशेखर भगत सहित पुलिस अमला मौजूद रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने जनपद पंचायत सौंसर, महिला बाल विभाग सहित सभी विभागों ने अपना योगदान दिया।

रामाकोना. एकात्म यात्रा रविवार को दोपहर रामाकोना पहुंची जैसे ही यह एकात्म यात्रा बड़ी बंजारी माता मंदिर पहुंची तो मंदिर कमेटी ने इस यात्रा का स्वागत किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत आमला, , खुटाम्बा, नवथल, रोहना तथा रामाकोना क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों तथा ग्रामवासियों ने एकात्म यात्रा का स्वागत किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो