छिंदवाड़ाPublished: Nov 12, 2022 11:47:10 am
prabha shankar
मंडी में व्यवस्थाओं को लेकर सचिव से पत्रिका की बातचीत
छिंदवाड़ा। कृषि उपज मंडी कुसमेली जिलेभर में ही नहीं, बल्कि आस पास के जिलों में भी नम्बर वन है। मंडी में खुली नीलामी से लेकर नकद भुगतान की प्रक्रिया के प्रचलन के कारण किसान इस मंडी में बहुतायत में पहुंचते हैं, हालांकि आवक बढऩे पर अक्सर व्यवस्थाएं फेल भी हो जाती हैं। इसे लेकर प्रबंधन पर उंगली उठती है और व्यापारियों को भी कठघरे में खड़ा किया जाता है, लेकिन कहीं न कहीं प्रबंधन को किसान हित में ही खुद कई बार नियमों के सख्ती से पालन करने की जगह नरम रुख अपनाना पड़ता है। यह कहना है कृषि उपज मंडी कुसमेली के सचिव सुरेश कुमार परते का। उन्होंने पत्रिका से मंडी में व्यवस्थाओं के सम्बंध में चर्चा की।