छिंदवाड़ा

पौधरोपण के बाद नर्मदा जल से सिंचाई

इस यात्रा के दौरान शहर में मुख्य सडक़ के किनारे किये गए पौधरोपण को नर्मदा जल से सिंचाई की गई ।

छिंदवाड़ाJul 14, 2019 / 05:28 pm

Sanjay Kumar Dandale

planting

पांढुर्ना. नगर में हुए पौधरोपण के बाद अल्पवर्षा को ध्यान में रखते हुए इस पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के लिए हर हर नर्मदे पर्यावरण मंच के द्वारा जनजागृति यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा के दौरान शहर में मुख्य सडक़ के किनारे किये गए पौधरोपण को नर्मदा जल से सिंचाई की गई साथ ही शहरवासियों से इन पौधों को प्रतिदिन अपनी जिम्मेदारी समझकर पानी देने की अपील की गयी।
इस यात्रा की शुरुआत नगर के तीन शेर चौक स्थित दादाजी धुनीवाले टपरिया में पूजापाठ कर हुई। यात्रा में विद्यार्थियों ने पर्यावरण से जुड़ी झांकिया प्रस्तुत की। यात्रा में युवा संत विवेक, नपाध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, उज्ज्वलसिंह चौहान और मंच के सदस्यों के साथ ही नागरिक और स्कुलों के छात्र छात्राएं शामिल हुए। यात्रा ने पूरे नगर में भ्रमण किया। गुजरी बाजार चौक में हुई छोटी सी नुक्कड़ सभा में युवा संत विवेक ने नगरवासियों से पर्यावरण को बचाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में बारिश नहीं हो रही है तो हमें कितनी चिंता होने लगी है। हमें इसका कारण पता है इसलिए पर्यावरण को हरे भरे पेड़ों के द्वारा बचाना हमारी जिम्मेदारी बनी चुकी है। सभी लोग मिलकर पेड़ पौधों की रक्षा करें ताकि हमारी आने वाला कल सुरक्षित रह सकें। यात्रा का समापन नगर भ्रमण के बाद तीन शेर चौक पर हुआ।

Home / Chhindwara / पौधरोपण के बाद नर्मदा जल से सिंचाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.