scriptछिंदवाड़ा को लेकर यह है मुख्यमंत्री की रणनीति | It is Chief Minister's strategy on Chhindwara | Patrika News

छिंदवाड़ा को लेकर यह है मुख्यमंत्री की रणनीति

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 01, 2019 11:32:13 am

Submitted by:

prabha shankar

तीन अप्रैल को आएंगे संक्षिप्त प्रवास पर

kamal nath

It is Chief Minister’s strategy on Chhindwara

छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री कमलनाथ तीन अप्रैल को संक्षिप्त प्रवास पर छिंदवाड़ा आ रहे हैंं। एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे भोपाल लौट जाएंगे। जानकारी के अनुसार वे कुछ दिन बाद पुन: छिंदवाड़ा आकर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।
नकुलनाथ आज से लेंगे सभा
मुख्यमंत्री के बेटे व युवा नेता नकुलनाथ एक अप्रैल से ही छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सभा करेंगे। सोमवार को वे परासिया के भोकई, दरबई में जनसभा लेंगे। दोपहर एक बजे तामिया के जामुनडोंगा व दो बजे अमरवाड़ा के लहगडुआ में आमसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर तीन बजे वे हर्रई के ग्राम गौरपानी और शाम चार बजे पटनिया में जनसभा लेंगे। दो अप्रैल को वे बिछुआ और मोहखेड़ मेेंं सभाएं लेंगे। तीन अपै्रल को वे बिछुआ के बड़ोसा और जमुनिया खुर्द में सभाएं लेने के बाद छिंदवाड़ा में कलार समाज की सभा लेंगे। शाम को वे चौरई के मोहगांव जाएंगे। चार अपै्रल पांढुर्ना, सौंसर और चौरई के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभा लेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो