scriptइस विभाग की धीमी रफ्तार ने बिगाड़ा बच्चों का भविष्य, जानें वजह | Its slow pace is the future of the spoiled children, the reason | Patrika News

इस विभाग की धीमी रफ्तार ने बिगाड़ा बच्चों का भविष्य, जानें वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 20, 2019 11:27:46 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

निर्धारित समय बीतने के बावजूद लक्ष्य नहीं हुआ पूरा

Its slow pace is the future of the spoiled children, the reason

इस विभाग की धीमी रफ्तार ने बिगाड़ा बच्चों का भविष्य, जानें वजह

छिंदवाड़ा. राज्य शिक्षा केंद्र अंतर्गत जिले में संचालित शासकीय तथा अशासकीय प्राथमिक-माध्यमिक स्कूलों में पहुंचने वाले विद्यार्थियों का चिन्हाकन तथा नामांकन अब तक पूरा नहीं हो सका है, जबकि विभाग ने इस कार्य को शतप्रतिशत पूरा करने के लिए 30 अप्रैल 2019 निर्धारित किया था। इतना ही नहीं सुस्त गति के चलते विगत दिनों विभाग ने 10 जुलाई 2019 तक कार्य पूरा करने की हिदायत दी तथा लापरवाही बरतने पर माह जून पेड जुलाई का वेतन आहरण नहीं करने की चेतावनी दी थी।
इसके बावजूद जिले के बीआरसी, जनशिक्षक समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग का नया सत्र शुरू हो चुका है तथा आरटीइ के तहत प्रवेश प्रक्रिया भी लगभग अंतिम चरण में है। ऐसे में शाला त्यागी बच्चों को चिन्हित करना कठिन हो सकता है। विभागीय जानकारी के अनुसार विगत वर्ष जिले में उक्त कार्य करीब 93 प्रतिशत पूर्ण हो चुका था।

फैक्ट फाइल –

विकासखंड शासकीय स्कूल का लक्ष्य लक्ष्य प्राप्ति निजी स्कूल का लक्ष्य लक्ष्य प्राप्ति

अमरवाड़ा 16091 15355 7126 6901

बिछुआ 9358 8789 3147 3106

छिंदवाड़ा 18713 16548 26828 24066
चौरई 15358 13844 8876 8672

जुन्नारदेव 31067 28113 6990 6331

मोहखेड़ 15087 14122 7682 7432

पांढुर्ना 14363 13718 8353 8088

परासिया 22512 20953 14185 12105

सौंसर 8088 7568 12399 11773
तामिया 17985 17038 1171 1176

ट्रेंडिंग वीडियो