करंट लगने से किसान की मौत
डुंगरिया. जुन्नारदेव पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी डूंगरिया में वार्ड 1 पनारा हेटी निवासी लक्ष्मण पिता मदारी पंद्राम 20 वर्ष खेत में सिंचाई करने गया था। इस दौरान वह पानी की मोटर को गहरे पानी उतार रहा था कि उसे करंट लग गया जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस चौकी प्रभारी रमेश दुबे, आरक्षक मोनू ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कायम कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।