Jan Kalyan Sambal Yojana: दावा कुछ और.... हकीकत कुछ और
नगर निगम की समय सीमा की बैठक में आयुक्त ने दिए डीइओ लेटर लिखने के निर्देश, 93 हितग्राहियों को नहीं मिली राहत राशि

छिंदवाड़ा। नगर निगम के अधीन जनकल्याण सम्बल योजना के 93 हितग्राहियों को अभी तक राहत राशि नहीं मिली है। इसे देखते हुए निगम आयुक्त हिमांशु सिंह ने बुधवार को समय सीमा की बैठक लेते हुए सम्बंधित लिपिक को इस पर शासन-प्रशासन को डीइओ लेटर लिखने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कलेक्टर जनसुनवाई के अंतर्गत मोक्षधाम से बोरिया तक रोड निर्माण का प्रस्ताव मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना में शामिल कर भेजने के लिए दिवाकर चेडग़े को निर्देशित किया। इसी तरह प्रत्तुलचंद्र द्विवेदी चौक से दादाजी मंदिर तक रोड निर्माण को भी इस योजना से जोडऩे के लिए कहा। उन्होंने शंकर सरेयाम से पीएम आवास सम्बंधी योजना में कार्यवाही के बारे में पूछताछ की। डॉ. अंबेडकर पार्क नोनिया करबल में एक्यूप्रेशर पार्क बनाने की बात कही।
यह भी कहा आयुक्त ने
1. पट्टे से सम्बंधित जहां रह रहे हैं वहीं का पट्टा न मांगकर दूसरी जगह का पट्टा बनाने की मांग की जा रही है। इस पर राजस्व विभाग को देखने को कहा गया।
2. दीनदयाल अंत्योदय रसोई में कच्ची रोटियां बन रहीं हंै। इस पर राजकुमार पवार को जाकर देखने एवं व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए गए।
3. नवीन आंगनबाडिय़ों में स्वच्छ जल की व्यवस्था के लिए जल प्रभारी को निर्देशित किया गया।
4. 30 दिसम्बर के पूर्व जितने भवन कंप्लीट हो चुके हैं उन्हें सभी आंगनबाडिय़ों को हैंडओवर करने के निर्देश दिए गए।
5. ऑल इंडिया परफॉर्मेंस आडिट ऑन इफीशिएंसी ऑन इंप्लीमेंटेन आफ 74 सीएए 1992 के अंतर्गत सभी शाखाओं को अपने अपने विभाग की जानकारी तैयार करने को कहा गया।
6.विधायक निधि के अंतर्गत 77 कार्य पूर्ण हो चुके हैं एवं तीन कार्य अपूर्ण हैं। सामुदायिक भवन को ( 23 जनवरी ) तक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
7. जीआइएस सर्वे की स्थिति की जानकारी लेकर जिन वार्ड में सर्वे हो चुके हैं उनका मिलान अभी से करते चलें।
8.सीवरेज योजनांतर्गत चल रहे कार्य केसाथ -साथ कनेक्शन कराए जाने को कहा गया।
9. प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में 2595 ऋण प्रकरणों को वितरित किया जा चुका है 123 प्रकरण शेष हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज