jansunwai: यहां पहुंचे 112 फरियादी, सुनाई पीड़ा, दिया आवेदन
उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

छिंदवाड़ा. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। अतिरिक्त कलेक्टर रानी बाटड ने फरियादियों की पीड़ा सुनी और उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिले के शहरी एवं ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आए आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए 112 आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई में मुख्य रूप से आवासीय पट्टा, सीमांकन, नामांतरण, स्मार्ट फोन दिलाने, बीपीएल कार्ड बनवाने, सातवें वेतनमान और क्रमोन्नति का लाभ दिलाने, संबल योजना के अंतर्गत सहायता राशि, अनुकम्पा नियुक्ति, बंटवारे के कुएं से पानी दिलाने, अवैध कब्जा हटाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, वनाधिकार पट्टा, प्रसूति सहायता राशि, डिपो से पौधों की ढुलाई की राशि दिलाने, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए। जनसुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करने के लिए सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक टोकन देने की व्यवस्था की गई थी। अतिरिक्त कलेक्टर ने विभिन्न आवेदनों के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एसडीएम छिंदवाड़ा अतुल सिंह, डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की, नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह व तहसीलदार छिंदवाडा महेश अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अन्य सभी एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ व तहसीलदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुए।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज