scriptजय बोलो हनुमान की, पवन पुत्र बलवान की… | Jay Bolo Hanuman Ki, Pawan's son Balwan Ki ... | Patrika News

जय बोलो हनुमान की, पवन पुत्र बलवान की…

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 20, 2019 05:42:31 pm

Submitted by:

arun garhewal

बाजार चौक चांदामेटा से प्रारंभ रैली में सैकड़ों युवा मोटर साइकिल पर भगवा ध्वज लहराते नगर के मुख्य मार्ग का भ्रमण कर मंदिर पहुंचे

Jay Bolo Hanuman Ki, Pawan's son Balwan Ki ...

जय बोलो हनुमान की, पवन पुत्र बलवान की…

छिंदवाड़ा. परासिया. विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के नेतृत्व में हनुमान भक्तों की रैली चांदामेटा परासिया मुख्य मार्ग का भ्रमण करती हुई सिद्घपीठ कोसमी हनुमान मंदिर पहुंची। बाजार चौक चांदामेटा से प्रारंभ रैली में सैकड़ों युवा मोटर साइकिल पर भगवा ध्वज लहराते नगर के मुख्य मार्ग का भ्रमण कर मंदिर पहुंचे।
रैली में शामिल हनुमान भक्तों का जगह-जगह तिलक लगाकर स्वागत किया गया। श्रद्घालुओं ने हनुमान प्रतिमा का पूजन अर्चन कर रैली में शामिल सैकड़ों भक्तों को प्रसाद, पोहा, चना, लडडू, शरबत वितरण किया। रैली का चांदामेटा बस स्टेंड मंगली बाजार, गुरु गोविंद सिंह चौक, तहसील के सामने, नगर पालिका के पास, पेंच स्टाफ क्लब के सामने, खिरसाडोह के अलावा अनेक स्थानों में भव्य स्वागत किया गया। इस वर्ष हनुमान जयंती पर न्यूटन, इकलहरा, उमरेठ से भी श्रद्धालुओं ने रैली निकाल सिद्घपीठ कोसमी मंदिर पहुंचे। हनुमान का प्रात: 4 बजे महाभिषेक किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह 7 बजे महाआरती और प्रात: 8 से 11 बजे के बीच हवन पूर्णाहुति की गई। दोपहर 1 से 7 बजे शाम तक भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्वालुओं द्वारा गदा कोसमी हनुमान मंदिर को भेंट की गई।
मंदिर पहुंचने वाहन व्यवस्था: कमलनाथ फैंस ब्लड डोनर्स एशोसिएशन द्वारा आटो एवं चौपहिया वाहनों द्वारा परासिया से कोसमी हनुमान मंदिर तक श्रद्घालुओं के लिए निशुल्क व्यवस्था की गई। गुरुगोविंद सिंह चौक से फ्री सेवा वाहन उपलब्ध कराए गए। कोसमी हनुमान मंदिर यात्रा के लिए वाहन फ्री सुविधा का शुभारंभ विधायक सोहन वाल्मिक, रइस खान, हरि वर्मा, रिंपी खंडूजा, गोविंद चौबे, आशीष सिकंदरपुरे, ललित सूर्यवंशी, गगन खंडूजा, सुरिन्दर जग्गी, वीरबहादुर सिंह, बसंत मालवी, प्रतिभा सोनी, दुलारी मालवी की उपस्थिति में किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो