जुन्नारदेव में वालीबॉल के प्रति जबरदस्त जुनून
जुन्नारदेव उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर संचालित ग्रीष्मकालीन वालीबॉल प्रशिक्षण शिविर में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है । खेल एवं युवा कल्याण विभाग के डीएसओ रामाराव नागले ने शनिवार को शिविर की गतिविधियों का अवलोकन किया। 50 बालों के साथ 235 बच्चों का 9 मैदानों पर अभ्यास करते देख खुशी व्यक्त की । उन्होंने कहा एक खेल का ऐसा शिविर मध्यप्रदेश में पहली बार देखने को मिला है ।
छिंदवाड़ा
Published: May 16, 2022 10:38:36 pm
छिन्दवाड़ा/ जुन्नारदेव. उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर संचालित ग्रीष्मकालीन वालीबॉल प्रशिक्षण शिविर में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है । खेल एवं युवा कल्याण विभाग के डीएसओ रामाराव नागले ने शनिवार को शिविर की गतिविधियों का अवलोकन किया। 50 बालों के साथ 235 बच्चों का 9 मैदानों पर अभ्यास करते देख खुशी व्यक्त की । उन्होंने कहा एक खेल का ऐसा शिविर मध्यप्रदेश में पहली बार देखने को मिला है। इस अवसर पर प्रशिक्षक डॉ.प्रकाश अजवानी, अनुरोध शर्मा, अनुराग शर्मा, धनंजय चौरसिया, राजीव गौतम संजय बामने , खेल विभाग से दीपक, प्रशांत डेहरिया, परितोष चौरसिया, शुभम जयसवाल, आकिब नमन साहू एवं सीनियर खिलाड़ी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि यह शिविर खेल एवं युवक कल्याण , जनजाति कार्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में डब्ल्यूसीएल कन्हान एरिया के संरक्षण एवं नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव के प्रबंधन में आयोजित किया जा रहा है।पांढुर्ना सांई टेकड़ी परिसर पर पिछले 15 दिनों से चल रहे सद्गुरु जोगामृत बाल सुसंस्कार शिविर का रविवार को समापन हुआ। शिविर में पांच जिलों के दस वर्ष से अधिक उम्र के 58 बालकों ने हिस्सा लिया। शिविर में वारकरी संप्रदाय की रीति रिवाज, सुसंस्कार,प्रात: स्मरण, गीता पठन, गायन, मृदंग वादन, वारकरी शिक्षण, हरिपाठ का अध्ययन किया गया। समापन अवसर पर हरि कीर्तन हुआ। इस अवसर पर विभूदत्त महाराज, वीररूद्र मुनि शिवाचार्य महाराज, रामाश्रयी प्रवीण पालीवाल, विठ्ठल रूक्माई महाजन मंदिर नरखेड़ के अध्यक्ष प्रभाकर फाले, मोठा मारूति संस्था नरखेड के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर रेवतकर ने बालकों का मार्गदर्र्शन किया।रामाश्रयी पालीवाल ने बालकों को माता पिता का सम्मान करने । घर में गोमाता का पालन व सेवा करने को कहा। संचालन जोग महाराज संस्थान आलंदी के रामेश्वर महाराज घागरे ने किया। घनपेठ के युवाओं व सांई मंदिर टेकड़ी संस्था ने सहयोग किया।

Junnardev has tremendous passion for volleyball
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
