प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कार्यकर्ताओं में भरेंगे उत्साह
कई जगह जनसभाएं

छिंदवाड़ा . प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष व सांसद कमलनाथ 17 मई को तीन दिवसीय प्रवास पर आएंगे। वे जिला मुख्यालय सहित विभिन्न ग्रामीण अंचलों व समीपस्थ जिले में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे। सांसद कार्यालय के अनुसार कमलनाथ 17 मई को दोपहर चार बजे भोपाल से प्रस्थान करेंगे। शाम पांच बजे इमलीखेड़ा हवाईपटटी पर आगमन होगा। इसी तरह १8 मई को सुबह 11.30 बजे अमरवाड़ा ब्लॉक के ग्राम घोघरी में जनसभा तथा दोपहर 12.50 बजे हर्रई ब्लॉक के ग्राम अहरवाड़ा में आयोजित जनसभा में पहुंचेंगे। दोपहर 2.20 बजे छिंदी ब्लॉक के ग्राम बिजोरी पठार तथा दोपहर 3.30 बजे तामिया ब्लॉक के ग्राम अनहोनी में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। शाम पांच चौरई में आयोजित रामकथा का श्रवण करने के बाद शाम छह बजे पुन: अपने गृहग्राम शिकारपुर पहुंचेंगे।
तीसरे दिन 19 मई को प्रदेश अध्यक्ष सुबह 11 बजे बैतूल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। तदोपरांत वे दोपहर तीन बजे नवेगांव ब्लॉक के ग्राम चोरडोंगरी एवं दोपहर चार बजे दमुआ ब्लॉक के ग्राम मुसनी में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करने के बाद पांच बजे छिंदवाडा पहुंचेंगे। उसके बाद इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
रोजा अफ्तार में शामिल होंगे सांसद कमलनाथ
रमजान के शुरू होने पर १८ तारीख को ईद मिलादुन्नबी मैदान में रोजा अफ्तार का कार्यक्रम रखा गया है। हाजी जनाब जमालुद्दीन खान यह कार्यक्रम कर रहे हैं। इसमें सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि शाम ६.४५ मिनट पर अफ्तार रखा गया है। गौरतलब है हाजी जमालुद्दीन २५ वर्षों से रमजान के माह में अफ्तार करते हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शिरकत करते हैं।
सांसद कमलनाथ के आगमन को लेकर बैठक
तामिया. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सांसद कमलनाथ पहली बार तामिया ब्लॉक के ग्राम अनहोनी गर्म कुंड धार्मिक स्थल 18 मई को दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचेंगे। वे यहां अनहोनी मंदिर में पूजा करेंगे, इसके बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगलवार को अनहोनी में कांग्रेस की बैठक की गई। जिसमें कमलनाथ के स्वागत करने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में पर्यवेक्षक जमील खान, मनमोहन साहू, उमराव सहावी, सतीश मिश्रा, इंद्रकुमार बत्रा, भगवत पटेल, उजरसिंह भारती, गोरीकुवंर ठाकुर, अशोक राय, जितेंद्र शाह, सुरेन्द्र पन्दराम, प्रवीण मालवीय समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज