छोटी बाजार से निकाली गदा यात्रा
स्थानीय छोटी बाजार राम मंदिर परिसर में कमलनाथ ने पूजा अर्चना की, गदा पूजा और बड़ी माता मंदिर, चौबे बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत गदा यात्रा दोपहिया वाहन से छोटी बाजार से मन्ना महाराज के सामने, गोल गंज, फव्वारा चौक, अनगढ़ हनुमान मंदिर, राजीव भवन, पुराना नागपुर नाका, चंदन नगर, सर्रा, ईमलीखेड़ा, लिंगा, गोरेघाट, सरोरा हेटी, चिखली से सिमरिया मंदिर में गदा अर्पण के साथ पूर्ण हुई।
भजन संध्या और लेजर शो का आयोजन
सिद्धेश्वर श्री सिमरिया हनुमान मंदिर में भव्य लेजर शो का आयोजन शनिवार शाम को किया गया। दिव्य और अद्भुत लेकर शो का प्रदर्शन 101 फीट उंची श्री हनुमान जी महाराज की प्रतिमा पर किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सहित अन्य नेताओं ने भी अद्भुद लेजर शो देखा। लेजर शो की पस्तुति दिल्ली से आए मॉन्टी पॉल, सैम मैफ्यूज की 10 सदस्यों की टीम ने दी। 3 डी ग्राफिक्स के माध्यम से हनुमान चालीसा का पाठ जो कि 14 मिनट का था उसकी प्रस्तुति अभिनेता अमिताभ बच्चन एवं गीत गायक सोनू निगम, अनुराधा पटेल सहित अन्य कलाकारों की आवाज में प्रस्तुत किया गया। लेजर शो के उपरांत सुप्रसिद्ध भजन गायिका ऋचा शर्मा ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत, सुनील केदार, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।