Politics: जनता जल्द शिवराज की कलाबाजी पर लगाएगी विराम-कमलनाथ
छिंदवाड़ाPublished: Nov 08, 2023 10:54:58 am
सौंसर, चौरई, कुहिया में आयोजित जनसभा को किया संबोधित


Politics: जनता जल्द शिवराज की कलाबाजी पर लगाएगी विराम-कमलनाथ
छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर आयोजित जनसभा को संबोधित किया। सौंसर कहा कि प्रदेश में पचास प्रतिशत वाली कमीशन की सरकार चल रही है, हर काम का दाम नीचे से ऊपर तक तय है। शिवराज सिंह चौहान के राज में राशि दो और काम कराओ की परम्परा चल रही है। इन 18 वर्षों में प्रदेश का प्रत्येक नागरिक भ्रष्टाचार का शिकार हुआ है या फिर भ्रष्टाचार का गवाह बना है। उन्होंने कहा कि आज का युवा अपने हाथों में काम चाहता है, किसी प्रकार का कमीशन या फिर ठेका नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि मेरी राजनीति का प्रवेश मार्ग सौंसर है, जहां मैंने पहली बार बैठक को संबोधित किया था। पहले यहां एक कारखाना नहीं हुआ करता था और आज सौंसर औद्योगिक क्षेत्र के नाम से पहचाना जा रहा है। उन्होंने कहा किमैं पूछना चाहता हूं कि 18 वर्षों में शिवराज सिंह चौहान ने यहां कौन सा उद्योग स्थापित किया है। चौरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कलकोटी में कहा कि 15 महीने की सरकार में से साढ़े ग्यारह माह काम करने का अवसर मिला, क्योंकि शेष माह लोकसभा चुनाव और आचार संहिता में चले गए, फिर भी हमने हमारी नीति और नियत का परिचय देते हुए प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। आगे भी यह योजना जारी रहती, लेकिन भाजपा ने धनबल और बाहूबल से सरकार गिरा दी। शिवराज सिंह चौहान अगर किसानों के हितैषी होते तो योजना को चालू रखते, लेकिन उन्होंने इस योजना को बंद कर दिया। छिंदवाड़ा ग्रामीण के कुहिया में कहा कि चुनाव आते ही शिवराज को बहनें भी याद आने लगी हैं, लेकिन जनता उनकी नाटक और नौटंकी को भली भांति समझ चुकी है। जनता जल्द ही उनकी कलाबाजी पर विराम लगाने वाली है।