scriptकमलनाथ ने कहा गुमराह कर रहे सीएम-पीएम | Kamal Nath said | Patrika News
छिंदवाड़ा

कमलनाथ ने कहा गुमराह कर रहे सीएम-पीएम

योजनाओं के नाम पर प्रदेश व केंद्र सरकार धोखा दे रही है। भावांतर योजना के नाम पर प्रदेश सरकार किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रही है।

छिंदवाड़ाDec 13, 2017 / 12:02 pm

sanjay daldale

Kamal Nath news

जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ

बिछुआ. विकासखंड मुख्यालय बिछुआ की सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत थोटामाल में सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ ने बस स्टैड पर 2 लाख रुपए की लागत से बने यात्री प्रतिक्षालय का लोकार्पण किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत दिनों में थोटा आया हूं। मेरे ऊपर जिले के 2 हजार गांवों की जिम्मेदारी है। बुजुर्ग गवाह है थोटा के हालात कैसे थे।
किसानों की बिजली समस्या पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि नौ महीने बाद देखूंगा की कौन मोटरों व किसानों को उठाकर ले जाता है। योजनाओं के नाम पर प्रदेश व केंद्र सरकार धोखा दे रही है। भावांतर योजना के नाम पर प्रदेश सरकार किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रही है। सोनिया गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने योजना बनाई थी, योजनाओं का नाम बदलकर सीएम व पीएम खुद की फोटो लगाकर लोगों को गुमराह करने काम कर रहे है।
14 सालों से सरकार प्रदेश के नौजवानों को गुमराह कर रही है। मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को 3 हजार करोड़ रुपए के इंदौर में निवेश की बात कर गुमराह कर रहे है। प्रदेश में उद्योग खुलना तो दूर की बात है लगातार उद्योग बंद होते जा रहे है। प्रदेश में केवल शराब के कारखाने खुल रहे है। पहले एक साल तक नोट बंदी से कालाधन वापस आएगा कहकर जनता को गुमराह करते रहे। मध्यप्रदेश को छिंदवाड़ा की जनता ने दिशा दिखाने का काम किया है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। सरकार को माचागोरा डैम का पानी बिछुआ विकासखंड के किसान को उपलब्ध कराया जाना चाहिए। जनसभा में मंच संचालन पूर्व विधायक प्रतिनिधि इन्द्रपाल सिंह पटेल ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, पूर्व विधायक दीपक सक्सेना, कार्यकारी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, मंत्री इन्द्रपाल पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतम सिंह पटेल, प्रवक्ता पं. अवधबिहारी दुबे, विनोद पटेल, पुष्पा सनितराम डेहरिया, पृथ्वीराज सिंह ठाकुर , नवीन पटेल, इन्द्रजीत सिंह पटेल, सनितराम डेहरिया सहित सैकड़ों पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे। जनसभा में आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीण शामिल हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो