scriptkartik purnima 2020: कार्तिक पूर्णिमा पर कुलबेहरा नदी में लगाई आस्था की डुबकी | kartik purnima 2020 | Patrika News

kartik purnima 2020: कार्तिक पूर्णिमा पर कुलबेहरा नदी में लगाई आस्था की डुबकी

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 01, 2020 01:11:25 pm

Submitted by:

ashish mishra

श्रद्धालुओं के स्नान के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।

kartik purnima 2020: कार्तिक पूर्णिमा पर कुलबेहरा नदी में लगाई आस्था की डुबकी

kartik purnima 2020: कार्तिक पूर्णिमा पर कुलबेहरा नदी में लगाई आस्था की डुबकी

छिंदवाड़ा. कार्तिक पूर्णिमा पर श्री कालीरात धाम कुलबेहरा नदी में श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगाई। श्री कालीरात धाम प्रबंधकारिणी समिति के संरक्षक रमेश पोफली ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पवित्र कार्तिक मास के पूर्णिमा के अवसर पर श्री कालीरात धाम में पवित्र कुलबेहरा नदी के पावन तट पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कुलबेहरा नदी के घाट पर प्रकाश व्यवस्था, मातृशक्ति के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था सहित किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था बनाई गई थी, जिससे समय-समय पर सूचनाएं प्रदान की गई। स्नान का क्रम सुबह 3 बजे से प्रारंभ हो गया था जो दिनभर चलता रहा। इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने मां भगवती, श्री विठ्ठल रूखमाई एवं स्थानीय विराजमान देवी-देवताओं का पूजन-अर्चन एवं दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। वर्तमान समय में देश में और विश्व में फैली वैश्विक महामारी कोरोना से शीघ्र मुक्तकर सुख-समृद्धि की प्रार्थना की गई। समिति ने सुबह 9 बजे अनगढ़ हनुमान मंदिर के महंत नागेन्द्र ब्रम्हचारी महाराज के हस्ते मां भगवती एवं श्री विठ्ठल रूखमाई भगवान एवं मां कुलबेहरा का विधिवत अभिषेक, पूजन-अर्चन, हवन उत्साह और उल्लासमय वातावरण में भक्तों की भारी भीड़ के बीच संपन्न कराया। इसके पश्चात आरती एवं प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष देवराव ठाकरे, सचिव मनोज ठाकरे, समिति प्रमुख अशोक ठाकरे, भोलूसिंह ठाकुर, रघुनाथ सूर्यवंशी, राजेश परतेती, गणेश सूर्यवंशी, राजू सूर्यवंशी, अरूण इंगले, पंकज कराड़े, अमन ठाकरे, गुड्डू ठाकरे सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य व श्रद्धालु मौजूद रहे। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष शासन के निर्देशानुसार सात दिवसीय चलने वाला कालीरात का मेला स्थगित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो