छिंदवाड़ा

केदारनाथ से रामेश्वरम् एक ही देशांतर 79 अक्षांश पर स्थित है यह शिवधाम

सतपुड़ा की वादियों में स्थित अमरवाड़ा आदिवासी बहुल क्षेत्र है। क्षेत्रफल की दृष्टि से छिंदवाड़ा जिले की सबसे बड़ी विधानसभा है।

छिंदवाड़ाFeb 21, 2020 / 05:05 pm

Sanjay Kumar Dandale

shivdham

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा/ सतपुड़ा की वादियों में स्थित अमरवाड़ा आदिवासी बहुल क्षेत्र है। क्षेत्रफल की दृष्टि से छिंदवाड़ा जिले की सबसे बड़ी विधानसभा है। शिव धाम मंदिर पर दिन भर लोगों का आना जाना बना हुआ होता है अभी श्रावण मास पर विशेष पूजा अर्चना के साथ शिवलिंग का श्रृंगार किया जा रहा है विशेष पूजा अर्चना के साथ अभिषेक हो रहा है मंदिर के अंदर बनी आकर्षण आत्मक कलात्मक कलाकृति देखते ही बनती है दूर-दूर से लोग जब हाईवे रोड से निकलते हैं तो एक बार मंदिर जरूर आते हैं शिवरात्रि में यहां मेला लगता है।
गरमेटा पर्वत शिव धाम भारत में केदारनाथ से रामेश्वरम एक ही देशांतर 79 अक्षांश पर स्थित है अमरवाड़ा का चमत्कारी शिव धाम मंदिर गरमेटा पर्वत प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय मंदिरों और धर्म से जुड़े कुछ ऐसे तथ्यों पर एक खोज हुई है जिसमें पता चला है खोज में यह साबित किया गया है कि भारतीय मंदिरों के बारे में धर्म शास्त्र में जो विवरण मिलता है वह मिथक नहीं विज्ञान सम्मत है । इसका उदाहरण भगवान शिव के 8 प्रसिद्ध मंदिर है जिसका निर्माण कई शताब्दी पहले हुआ है ।
ये मंदिर एक देशांतर पर
79 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर कई राज्यों में स्थित हैं। श्री केदारनाथ मंदिर ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड 79.06 देशांतर, शिव धाम मंदिर गरमेंटा पहाड़ अमरवाड़ा, 79.06 देशांतर, कालेश्वरम मुक्तेश्वरम स्वामी मंदिर तेलंगाना 79. 90 देशांतर, श्री कालाहस्ती मंदिर आंध्र प्रदेश 79.69 देशांतर, एकमवरेश्वर मंदिर कांचीपुरम तमिल नाडु 79.69 देशांतर, त्रिभुवनमलय मंदिर तमिल नाडु 79. 06 देशांतर, नटराज मंदिर तमिलनाडु 79.69 देशांतर, रामनाथ स्वामीमंदिर ज्योतिर्लिंग रामेश्वरम तमिलनाडु 79.31 देशांतर पर हैं।

Home / Chhindwara / केदारनाथ से रामेश्वरम् एक ही देशांतर 79 अक्षांश पर स्थित है यह शिवधाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.