छिंदवाड़ा

लापता युवती का अपहरण या हत्या

इलाज कराने 2 जुलाई को अपने घर से निकली थी उसके बाद से आज तक लापता है। परिजन ने 3 जुलाई को युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना उमरेठ में दर्ज कराई।

छिंदवाड़ाJul 21, 2019 / 06:24 pm

Sanjay Kumar Dandale

उमरेठ. पुलिस थाना उमरेठ के अंतर्गत ग्राम चोपन टेकड़ी निवासी आदिवासी सुमरसिंह धुर्वे की पुत्री अनिता धुर्वे 21 वर्ष कुछ दिनों से बीमार थी जो इलाज कराने 2 जुलाई को अपने घर से निकली थी उसके बाद से आज तक लापता है। परिजन ने 3 जुलाई को युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना उमरेठ में दर्ज कराई।
बताया जाता है कि उसी दिन युवती के परिवार वालों को यह भी पता चला की पड़ोस में रहने वाला युवक भी लापता है। युवती के परिजनों ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच आपसी रंजिश है वहीं उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि लापता युवक के परिजनों ने ही उनकी पुत्री का अपहरण किया हो या उसे मार दिया हो। यह सब बताने के बाद भी पुलिस दोनों युवक युवतियों को तलाश करने में असफल है।
इस मामले में उमरेठ पुलिस थाना प्रभारी राजेश पटेल का कहना है कि युवक-युवती के मिलने के बाद ही युवती के बयान पर कोई कार्रवाई की जा सकती है अभी तक किसी प्रकार की सूचना या कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं युवती के परिवार वालों का कहना है कि युवक के परिवार युवक से लगातार संपर्क में है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.