script

Kisan Special Train: किसानों ने मांगी अधिकारियों से की मांग, ऐसा रहा रिएक्शन

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 28, 2020 06:16:04 pm

Submitted by:

prabha shankar

नागपुर मंडल से आए डीसीएम अनुराग सिंह ने छिंदवाड़ा रेलवे के वीआइपी कक्ष में बैठक ली

train

train

छिंदवाड़ा| दो दिसम्बर को छिंदवाड़ा से हावड़ा जाने वाली किसान स्पेशल ट्रेन के संदर्भ में नागपुर मंडल से आए डीसीएम अनुराग सिंह ने छिंदवाड़ा रेलवे के वीआइपी कक्ष में बैठक ली। इसमें किसान संघ, किसान मोर्चा व व्यापारी शामिल हुए व अपनी मांगें रखीं। इस दौरान प्रमुख रूप से जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर, प्रदीप चौधरी, किसान संघ के नेर सिंह, गुंजन शुक्ला, चित्रेश बारस्कर, अल्केश साहू, गजेन्द्र रघुवंशी, हितेश चौधरी, चंदन पटेल, ओमप्रकाश साहू आदि उपस्थित थे। सिंह ने आश्वस्त किया कि वे कृषकों की मांगों को रेलवे बोर्ड भेजेंगे।

प्रभारी कलेक्टर ने भी ली बैठक
किसान ट्रेन के संदर्भ में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें प्रभारी कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस किसान ट्रेन से होने वाले लाभों का प्रचार-प्रसार करवाएं। किसानों को अवगत कराएं कि रेलवे द्वारा सब्जी फलों के किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि डिप्टी डायरेक्टर हेडाऊ को राज्य सरकार की ओर से इस ट्रेन के प्रचार-प्रसार के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जहां- जहां कृषकों का आना-जाना ज्यादा रहता है वहां रेलवे इस ट्रेन से कृषकों को होने वाले लाभों के पम्पलेट लगाएं। उन्होंने सौंसर तहसीलदार को भी निर्देशित किया कि सौंसर के व्यापारियो की मीटिंग लें। इस दौरान आरटीओ सुनील शुक्ला, रेलवे डीसीएम अनुराग सिंह, रेलवे जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो