ये हैं नगरीय निकाय चुनाव कार्यक्रम
निर्वाचन की सूचना एवं नामांकन प्राप्त करना 11 जून
नाम निर्देशन पत्र की अंतिम तारीख 18 जून
नामांकन पत्रों की संवीक्षा जांच 20 जून
नाम वापस लेने की तारीख एवं प्रतीक चिन्ह 22 जून
मतदान प्रथम चरण छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा 6 जुलाई
मतदान द्वितीय चरण चौरई, परासिया समेत 9 निकाय 13 जुलाई
....
मतदान समय-प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक।
....
ये हैं महापौर और निकाय अध्यक्ष पद का आरक्षण
नगर निगम छिंदवाड़ा महापौर अनुसूचित जनजाति मुक्त
नगरपालिका दमुआ अनुसूचित जाति महिला
नगरपालिका पांढुर्ना अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त
नगरपालिका जुन्नारदेव अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त
नगरपालिका चौरई अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
नगरपालिका सौंसर अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
नगरपालिका परासिया अनारक्षित मुक्त
नगरपालिका अमरवाड़ा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
नगर पंचायत हर्रई अनुसूचित जाति मुक्त
नगर परिषद बड़कुही अनुसूचित जाति मुक्त
नगर परिषद पिपलानारायणवार अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
नगर परिषद न्यूटन चिखली अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
नगर परिषद लोधीखेड़ा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
नगर परिषद चांद अनारक्षित मुक्त
नगर परिषद बिछुआ अनारक्षित मुक्त
नगर परिषद चांदामेटा अनारक्षित मुक्त
नोट-ये आरक्षण एक दिन पहले भोपाल में किए गए हैं। छिंदवाड़ा में इस समय नगर निगम समेत अमरवाड़ा, चौरई, परासिया, बड़कुही, लोधीखेड़ा, पिपलानारायणवार, चांदामेटा, बिछुआ, चांद, न्यूटन चिखली का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया है।
....