scriptKusmeli Mandi: 230 रुपए किलो बिका आमचूर, 140 रुपए तूअर का भाव | Patrika News
छिंदवाड़ा

Kusmeli Mandi: 230 रुपए किलो बिका आमचूर, 140 रुपए तूअर का भाव

Kusmeli Mandi

छिंदवाड़ाJun 09, 2024 / 05:43 pm

prabha shankar

कृषि उपज मंडी कुसमेली में बीते सप्ताह चार दिन ही कामकाज हुआ। मतगणना का दिन छोडक़र सोमवार से शुक्रवार तक मंडी में गेहूं, मक्का सहित दर्जनभर जिंसों की आवक रही। इस सप्ताह मंडी में मुख्य उपज के अलावा चना, सोयाबीन, तुअर, मटर, उड़द, मूंग, आमचूर, सरसों, की भी आवक रही। मंडी में सबसे तेज भाव बिकने वाले जिंसों में आमचूर और सबसे कम दाम बिकने वाले जिंसों में मक्का की उपज रही। आमचूर के रेट इस सप्ताह 23 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। जबकि मक्का के सबसे कम दाम 1900 रुपए प्रति क्विंटल तक।

सबसे अधिक कारोबार गेहूं का

बीते सप्ताह चार दिनों में कुसमेली मंडी में 57 हजार 95 क्विंटल कुल आवक रही। इस सप्ताह गेहूं के अधिकतम दाम 2850 रुपए प्रति क्विंटल और न्यूनतम दाम 2200 रुपए प्रति क्विंटल रहे। गेहूं के औसत दाम लगभग 2460 रुपए प्रति क्विंटल के अनुसार गेहूं का कारोबार इन चार दिनों में 14 करोड़ रुपए के आसपास हुआ। मक्का की आवक कुल 6987 क्विंटल दर्ज हुई, जिसके औसत दाम के अनुसार करीब एक करोड़ 55 लाख से अधिक का कारोबार हुआ। वहीं चार दिनों में आमचूर की कुल आवक 766 क्विंटल रही, जिसके औसत दाम 20 हजार रुपए प्रति क्विंटल के अनुसार करीब डेढ़ करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।

Kusmeli Mandi:

Hindi News/ Chhindwara / Kusmeli Mandi: 230 रुपए किलो बिका आमचूर, 140 रुपए तूअर का भाव

ट्रेंडिंग वीडियो