script‘देश का भविष्य हैं बेटियां’ | Lado Expedition | Patrika News

‘देश का भविष्य हैं बेटियां’

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 26, 2020 06:28:55 pm

लाडो अभियान के तहत हुआ आयोजन

‘देश का भविष्य हैं बेटियां’

‘देश का भविष्य हैं बेटियां’


छिंदवाड़ा / लाडो अभियान के तहत महिला बाल विकास विभाग शोर्या दल के जरिए विभिन्न स्कूलों में जाकर वहां बालिकाओं के प्रति परिवार, समाज की जवाबदेही और मजबूत करने का काम कर रहा है। शहर क विभिन्न स्थानों पर दल की सदस्य इस अभियान के बारे में जानकारी दे रहीं हैं तो इसके लिए महिलाओं को बेटियों के प्रति भी सकारात्मक सोच पैदा करने की बात कही।
मंगलवार को पातालेश्वर मोक्षधाम वार्ड क्रमांक-20 के स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माग्रेट फ्रांसिस के अलावा शौर्या दल की संतोषी गजभिए, निलिमा शर्मा, श्रद्धा शुक्ला, अलका शुक्ला आदि इस दौरान उपस्थित थीं। कार्यक्रम में महिला सदस्यों ने लाडो अभियान की जानकारी दी। बेटियों के प्रति जागरूक करते हुए उनका भी बेटों की तरह पालन और देखरेख करने की सलाह दी गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेटियां भी देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। उन्होंने सुकन्या योजना व सरकार और विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी भी महिलाओं को दी। कार्यक्रम में गर्भवती और धात्री महिलाओं को भी स्वयं और शिशु के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करके आवश्यक जानकारी दी गई। तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों को भी बच्चों की उचित देखभाल के सम्बंध में बताया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो