script

बड़ी संख्या में आवेदन हो रहे निरस्त

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 03, 2019 05:44:02 pm

लगातार बढ़ रहे प्रमाण-पत्र के लिए आवेदक

Large number of applications being canceled

mouse

लगातार बढ़ रहे प्रमाण-पत्र के लिए आवेदक

छिंदवाड़ा. प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग पेंशन में बढ़ोतरी करने तथा बीपीएल कार्ड की अनिवार्यता खत्म करने की घोषणा करते ही लाभान्वित होने के लिए अब ज्यादा संख्या में दिव्यांग सामने आने लगे हैं। इसके चलते जिला अस्पताल की ट्रामा यूनिट में शनिवार को काफी भीड़ रही। इस दौरान चिकित्सकीय जांच के बाद बड़ी संख्या में आवेदन निरस्त कर दिए गए। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड में 155 मरीजों ने जांच के लिए पंजीयन कराया था। इनमें से 114 को दिव्यांगता तथा पांच को रेलवे रियायत प्रमाण-पत्र जारी किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. सुशील राठी, आरएमओ डॉ. सुशील दुबे, डॉ. महिपत यादव, डॉ. जेएम श्रीवास्तव, डॉ. रवि टांडेकर समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
बीमारी प्रमाण-पत्र संख्या
अस्थिबाधित 59
मानसिक रोगी 13
दृष्टिबाधित 14
श्रवण बाधित 15
लकवा पीडि़त 13
मेडिकल बोर्ड… छिंदवाड़ा ञ्च पत्रिका. जिला अस्पताल की ट्रामा यूनिट शनिवार को आयोजित जिलास्तरीय मेडिकल बोर्ड में प्रमाण-पत्र के लिए बड़ी संख्या में दिव्यांग पहुंचे।

ट्रेंडिंग वीडियो